प्रदेश के इस जिले में रात को 100 से ज्यादा ATM रहेंगे बंद ,ये है वजह

Gaurav Sharma
Published on -
atm-fraud-with-police-constable-

सतना,डेस्क रिपोर्ट। सतना (Satna) जिले में लगातार हो रही लूट की वारदात (Robbery) को देखते हुए और घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सतना एसपी धर्मवीर सिंह (SP Dharmveer Singh) ने जिले के 100 से ज्यादा एटीएम (ATM) को रात में बंद करने का फैसला किया है। एटीएम (ATM) मशीनों के पास सेफ्टी प्रोटोकॉल (Safety Protocol) का पालन नहीं करने के चलते एसपी धर्मवीर सिंह ने यह फैसला लिया है।

गौरतलब है कि शनिवार रात सतना (Satna) जिले के बिरसिंहपुर कस्बे में कुछ बदमाश एटीएम ब्लास्ट (ATM Blast) करके 10 लाख रुपए लूट कर ले गए थे, जिनका अब तक सतना पुलिस (Satna Police) को कोई सुराग नहीं लगा है। वही पुलिस लगातार जांच कर फरार अपराधियों को पकड़ने की कवायद में लगी हुई है।

ये भी पढ़े- सीएम के निर्देश- किसान का भुगतान न हो तो दोषी की संपत्ति नीलाम कर भुगतान कराएं

100 से ज्यादा एटीएम बंद (ATM) करने के फैसले को लेकर एसपी धर्मवीर सिंह (SP Dharmveer Singh) ने कहा कि सतना जिले में 178 से ज्यादा एटीएम (ATM) है। सुरक्षा के मद्देनजर एटीएम मशीनों के बूथ पर सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। एटीएम मशीन में ना तो कैमरे लगे हुए हैं और ना ही बूथ के बाहर सुरक्षा गार्ड ड्यूटी पर रहते हैं, जिसके चलते बदमाश बिना किसी डर के एटीएम की लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। जिले से लगातार आ रहे एटीएम लूट के मामलों के चलते रात को एटीएम बंद करने का फैसला लिया गया है। उन सभी एटीएम को बंद किया जाएगा जहां सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

ये भी पढ़े- दिग्विजय सिंह ने किया बीजेपी नेता का समर्थन, कहा- घोर कलियुग है

पुलिस का कहना है कि सुरक्षा नियमों को दरकिनार कर जिले में एटीएम मशीनों का संचालन किया जा रहा है। जिले के लीड बैंक प्रबंधक खुद इस बात को मानते हैं कि जिले के ज्यादातर बैंकों में सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं है। बैंक प्रबंधन खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ाते रहते हैं, यही कारण है कि रात के वक्त 100 से ज्यादा एटीएम मशीनों को बंद रखने का फैसला लिया गया है और इसको लेकर एडवाइजरी जारी की गई है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है।इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।

Other Latest News