मुरैना: साढ़े तीन करोड़ रुपए के डंप रेत जेसीबी से नष्ट करने के बाद 38 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

मुरैना, डंप रेत

मुरैना, संजय दीक्षित। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) द्वारा रेत माफियाओं, दूध माफियाओं, शराब माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसी निर्देश का पालन करते हुए कलेक्टर बी कार्तिकेयन और एसपी सुनील कुमार पांडे के निर्देशन में जिले भर में माफियाओं के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। रेत माफियाओं (sand mafia) को आर्थिक रूप से पस्त करने के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। हाल ही में हुई कार्यवाही में बंधा, जैतपुर भानपुर, तोर खेड़ा, केन्थरी, जारह, तोर खेड़ा और कैमरा गांव के खेतों में रखी डंप रेत (dump sand ) को जेसीबी (JCB) से नष्ट कराया गया है।

यह भी पढ़ें… शिव’राज’ से कांग्रेस का सवाल- बेरोजगार युवाओं पर वार और सेवानिवृत्त को संविदा का दुलार!


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News