वनमंत्री विजय शाह की मौजूदगी में आज चम्बल में छोड़े 20 घड़ियाल       

मुरैना, संजय दीक्षित| देवरी घड़ियाल केंद्र में पल रहे 20 घड़ियालों (Crocodiles) को शुक्रवार को अपने एक दिवसीय मुरैना (Morena) प्रवास पर आए वनमंत्री विजय शाह की मौजूदगी में वन विभाग द्वारा चम्बल नदी में छोड़ा गया। इस दौरान श्री शाह सहित वन विभाग के सीपीएफ और ग्वालियर,भिंड, मुरैना, श्योपुर के डीएफओ ने मोटर बोट में सवार होकर संरक्षित चम्बल अभ्यारण इलाके का भृमण कर जायजा लिया। साथ ही चम्बल में पहले से विचरण कर रहे घड़ियालों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।

जानकारी के अनुसार  प्रदेश सरकार के वनमंत्री विजय शाह शुक्रवार की सुबह मुरैना आते ही वे वन विभाग ग्वालियर के सीपीएफ के साथ सबसे पहले  देवरी घड़ियाल केंद्र पहुंचे। जहां उन्होंने यहाँ पल रहे घड़ियालों के बच्चों को देखा और केंद्र की व्यवस्थाओं का मौका मुआयना किया। यहाँ व्यवस्थाओ में और सुधार करने के निर्देश सीपीएफ को दिए।  इसके बाद श्री शाह और सीपीएफ दोनों  राजघाट चम्बल पहुंचे। यहां पहले से ही मौजूद भिंड, मुरैना, ग्वालियर और श्योपुर के डीएफओ के साथ मोटर बोट में सवार होकर उन्होंने संपूर्ण संरक्षित चंवल अभ्यारण इलाके का निरीक्षण किया। इसके बाद वनमंत्री श्री शाह और सीपीएफ ग्वालियर की मौजूदगी में घड़ियालों के 20 बच्चों को देवरी केंद्र से ले जाकर चंवल में छोड़ा गया।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News