मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना (Morena) शहर में बदमाशों के हौंसले इतने बुलन्द है, कि एसपी (Morena SP) बंगले के बगल से फायरिंग (Firing) करने के बाद दिनदहाड़े एक्सिस बैंक (Axis Bank) के पास खड़ी एटीएम (ATM) की गाड़ी में रखे कैश को पिस्टल की नोंक पर बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया।शहर में लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाना पुलिस (Morena Police) के लिए बहुत बड़ी चुनोती साबित होती जा रही है या ये कहा जाए कि पुलिस का खोफ बदमाशों में दिनों दिन खत्म होता जा रहा है।
यह भी पढ़े…Morena News: पूर्व विधायक का बेटा गिरफ्तार, पुलिस के पास पहुंचे कई फोन, ये है पूरा मामला
आज ऐसा ही मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एसपी बंगले के बगल से देखने को मिला है जहां तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर एटीएम की गाड़ी में रखे 9 लाख रुपए कैश को लूटने का प्रयास किया तभी एटीएम गाड़ी के कैश ऑफिसर और सिक्योरिटी गार्ड ने बदमाशों को पकड़ कर रास्ते में पटक लिया, लेकिन बदमाश गार्ड को घायल करने के बाद धक्का-मुक्की कर मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर करीब 12:30 बजे एटीएम कैश जमा करने वाली गाड़ी एसपी के बंगले के बगल से खड़ी थी तभी तीन अज्ञात बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक और गाड़ी में रखे कैश को लूटने का प्रयास किया लेकिन कैश ऑफिसर दीप सिंह तोमर, लोकेंद्र सिंह तोमर और सिक्योरिटी गार्ड किशन वीर सिंह सिकरवार ने बदमाशों को पकड़ कर बीच रास्ते में पटक लिया।
काफी देर तक बदमाशों और एटीएम कैश ऑफिसरों के बीच झूमाझटकी हुई लेकिन बदमाशों के साथियों ने पिस्टल से फायरिंग कर दी और अपने साथियों को छुड़ा कर भाग गए। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और पिस्टल के खाली खोखे भी बरामद किए हैं।वहीं घायल सिक्योरिटी गार्ड किशन वीर सिंह सिकरवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसके सिर में गंभीर चोटों बतायी गयी है इसके साथ ही ऑफिसर दीप सिंह तोमर के कमर में भी चोट के निशान हैं।
लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले वाले बदमाशों के फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि अज्ञात बदमाशों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही है ।जगह-जगह चेकिंग पॉइंट लगाकर आरोपियों की धरपकड़ के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।