मुरैना में एसडीओ की ताबड़तोड़ कार्यवाही में 7 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, माफियाओं में दहशत का माहौल

मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना (Morena) में वन विभाग (Forest department) की एसडीओ श्रध्दा पांढरे द्वारा लगातार माफियाओं (Mafia) के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है, जिसके कारण माफियाओं में डर का माहौल है। एसडीओ (SDO) द्वारा अभी तक लाखों रुपए का माल जब्त कर राजसात की कार्यवाही की है। वही कई बार एसडीओ के ऊपर माफियाओं के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं हारी हैं, और इसी क्रम में आज भी कैलारस (Kailaras) में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थर और एक अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के खिलाफ राजसात की कार्यवाही की हैं।

यह भी पढ़ें…जबलपुर में कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ाने पर बनी सहमति, संक्रमण दर घटी

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ पुरे प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है वही मुरैना में भी इसके लिए टीम गठित की गई थी। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी थी, लेकिन अवैध उत्खनन पर अंकुश लगा पाना अधिकारियों के लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गया था। वही काफी दिनों से अपनी जान हथेली पर रखककर दिन रात मेहनत करने वाली वन विभाग की एसडीओ श्रध्दा पांढरे ने अपने मजबूत हौसले के साथ अवैध उत्खनन करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान शुरू किया है। जिसमें अभी तक लाखों रुपए का माल जब्त कर राजसात की कार्यवाही की हैं। जिससे सरकार को राजस्व मिल सके। एसडीओ के ऊपर माफियाओं के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग भी की गई लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं हारी हैं।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur