मुरैना जिला अस्पताल में दम तोड़ रहीं व्यवस्थाएं, न बेड है न ऑक्सीजन, गेट पर नोटिस चस्पा

मुरैना

 मुरैना, संजय दीक्षित। प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार मुरैना (morena) में कोरोना कर्फ्यू (corona curfew) लागू कर दिया है। इसके बावजूद लोग अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर घरों से बाहर निकल रहे हैं। उनकी भी मजबूरी है, उन्हें एक वक्त की रोजी रोटी का इंतज़ाम करना है। इन सब के बीच कोरोना महामारी से त्राहि त्राहि मची हुई है तो वहीं प्रशासन (administration) ने जिला अस्पताल (district hospital) में पर्चा चिपकाकर लोगों के लिए एक नई मुश्किल खड़ी कर दी हैं। जिसमें लिखा हुआ है कि जिला अस्पताल में कोविड 19 मरीजों को पलंग (bed) खाली नहीं होने से भर्ती नहीं किया जा सकता हैं। ऑक्सीजन (oxygen) सिर्फ भर्ती मरीजों के लिए ही उपलब्ध हो पा रही हैं।

यह भी पढ़ें… पूर्व मंत्री का बड़ा आरोप: ऑक्सीजन, रेमडेसिवीर जनता से दूर लेकिन नेताओं,दलालों के पास हैं


About Author
Pratik Chourdia

Pratik Chourdia

CTO & Digital Head of MP Breaking News