मुरैना में अटल मंत्री बस सेवा ने बसों के संचालन को शुरू करने के लिए केंद्रीय मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Avatar
Published on -

मुरैना, संजय दीक्षित। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) को आज रेस्ट हाउस पर अटल मंत्री बस सेवा समिति ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि कोविड-19 (COVID-19) की महामारी की दूसरी लहर तेजी से फेल रहे संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने संपूर्ण जिला मुरैना (morena) में जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) लगाया गया था। जिसके तहत लॉकडाउन (lockdown) की प्रक्रिया अपनाई गई थी। जिससे समस्त जिले में बाजार बंद के साथ ही बसों का आवागमन भी पूर्ण रुप से बंद कर दिया गया था। जिससे क्षेत्रीय जनता को एवं ग्रामीण जनता को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। जबकि कोरोना संक्रमण काफी कम रह गया है तथा बाजार भी खुलने लगे हैं। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा बसों का संचालन अभी भी शुरू नहीं किया गया है ।

यह भी पढ़ें…पैसों के लेनदेन के विवाद में चाकू मार उतरा था मौत के घाट, दमोह पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सीमावर्ती जिले ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, दतिया, शिवपुरी व अन्य जिलों में भी बसों का संचालन 1 तारीख से प्रारंभ हो चुका है लेकिन जिला मुरैना में जिला प्रशासन द्वारा बसों के संचालन को अभी मंजूरी नहीं दी गई है। बसों का संचालन ना होने से बस ऑपरेटरों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है तथा अपनी खड़ी बसों का टैक्स क़िस्त एवं बीमा बहन करना पड़ रहा है। बस ऑपरेटरों की मांग है कि बसों के संचालन बंद अवधि का मोटरयान कर माफ करने तथा बंद बसों का संचालन प्रारंभ किया जाए ताकि ग्रामीण जनता को आवागमन की सुविधा मुहैया हो सके।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur