मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना जिले के माता बसैया थाना क्षेत्र से खेड़ा गांव में ट्रक से कुचलकर एक युवक की मौत हो गई। युवक एक गाय को सड़क किनारे हटाने गया था तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने अम्बाह पोरसा मार्ग पर पत्थर रखकर जाम लगा दिया। जिससे कई घंटों आवागमन बाधित रहा । ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के घरवालों को मुआवजा दिया जाए। घटना की सूचना मिलने के 3 घंटे बाद भी कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।
आपको बता दें कि मृतक दिनेश पुत्र रमेश जाटव उम्र 42 साल निवासी खेड़ा गांव में सड़क किनारे बैठी गाय को हटाने के लिए गया था उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजन शव को सड़क पर रखकर बैठ गए और वहां लम्बा जाम लग गया।
ये भी पढ़ें – उमा भारती के विवादित बोल, ब्यूरोक्रेसी की क्या औकात, हमारी चप्पल उठाती है
करीब 3 घंटे जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही ,लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासनिक का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। बाद में आम जनता के कहने पर ग्रामीणों ने जाम को खोल दिया। मृतक दिनेश जाटव के तीन बच्चे हैं। उसके दो बेटी, एक बेटा है। दिनेश मजदूरी करके अपने घर का भरण पोषण करता था।
ये भी पढ़ें – दफनाने और दाह संस्कार के बीच पड़ी उलझन, पारिवारिक विवाद खुलकर आया सामने
परिजनों का कहना है कि उसके मरने के बाद अब उनके घर की देखभाल कौन करेगा। इस कारण लोग धरने पर बैठे हुए थे, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासनिक का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया, अगर प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर आ जाता तो मृतक के परिवार को सहायता राशि मुहैया हो जाती।जिससे उनके घर का भरण पोषण होता रहता।पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।