मुरैना: गिट्टी से भरे डंपर और बोलेरो में भिंड़त, 5 लोगों की हुई मौत, 3 लोग घायल

MP News, accident

मुरैना, संजय दीक्षित। नूराबाद थाना क्षेत्र (Morena) के नेशनल हाईवे 44 पर बीती रात तेज रफ्तार गिट्टी से भरे डंपर ने बोलेरो में आमने-सामने से टक्कर हुई। यह दुर्घटना मंगलवार रात की है। रिपोर्ट के मुताबिक हादसा इतना भीषण था की डंपर बोलेरो की एक साइड पर चढ़ गया, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए। 3 लोगों की हालत अब भी गंभीर है।

यह भी पढ़ें…जबलपुर : अतिक्रमण शाखा में लगाये जायेगें सी.सी. टी.वी. कैमरे, जप्त की गई सामग्रियों की सुरक्षा के लिए गार्ड की भी होगी तैनाती

घायलों को उपचार के लिए मुरैना जिला अस्पताल लाया भेजा गया। जहां से ड्यूटी डॉक्टर ने 108 एंबुलेंस से घायलों को ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। बता दें ग्वालियर में उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं तीन की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। सभी मृतक बितोली गांव के बताए गए हैं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"