टक्कर मारने वाले डंपर चालक के साथियों ने व्यापारी को 6 घंटे तक बनाया बंधक, जानें पूरा मामला

Amit Sengar
Published on -
khandwa news

मुरैना,संजय दीक्षित। मुरैना (morena) जिले के जौरा में एक डंपर चालक ने जौरा के एक व्यापारी की कार में पीछे से टक्कर मार दी। जब व्यापारी ने डंपर चालक से कहा तो उसने अपने साथी बुला लिए और व्यापारी व उसके परिवार के साथ मारपीट कर दी। यही नहीं डंपर चालक ने व्यापारी व उसके परिवार को 6 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। उसके बाद शाम को पांच बजे छोड़ा, जिसके बाद व्यापारी को जौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े…चोरी के मोबाईल से OLX पर फ्रॉड करने वाले आरोपी गिरफ्तार, राजस्थान से जबलपुर पुलिस ने दबोचा

बता दें, कि व्यापारी कमल किशोर, अपने परिवार के साथ अपनी इनोवा कार से निरार माता के दर्शन करने गया था। उसके साथ में उसका चार साल का बेटा दर्शन मंगल, दोस्त गिर्राज बंसल, भाई शुभम मंगल तथा उसका 14 वर्षीय बेटा विनायक मंगल कार में मौजूद थे। यह लोग दर्शन के लिए जा रहे थे कि रास्ते में जौरा से पहाड़गढ़ तक जिस रोड का निर्माण चल रहा है उसमें गिट्टी भरे डंपर चालक ने उनकी कार में पीछे से टक्कर मार दी। जब उन्होंने डंपर चालक से कहा कि तुमने टक्कर क्यों मारी तो उसने फोन करके अपने साथियों को ‘बुला लिया और कमलकिशोर व उसकी कार में मौजूद सभी लोगों की मारपीट कर दी।

यह भी पढ़े…अमित शाह ने सिंधिया राजवंश के लिए ऐसा क्या लिखा जिसकी हो रही चर्चा

व्यापारी जब निरार थाना रिपोर्ट लिखाने पहुंचा तो वहां थाना प्रभारी मौजूद नहीं थे, जब उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ से कहा कि उनकी रिपोर्ट लिखी जाए, लेकिन उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई । व्यापारी की माने तो इसके पीछे मुख्य कारण उस सड़क निर्माता कंपनी की दबंगई सामने आई है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News