मुरैना, संजय दीक्षित। प्रदेश सरकार के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन को मुखबिर से सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आबकारी बल मुरैना द्वारा ए.बी.रोड़ मुरैना (Morena) के होटल राज पैलेस के पास नाकाबंदी की गयी।
यह भी पढ़े…MP Congress : बैठक से दिग्विजय – अरुण यादव की दूरी बनी चर्चा का विषय, भाजपा ने कसा तंज
जिसमें धौलपुर की ओर से आती हुई हुंडई एसेंट सफेद रंग की कार क्रमांक एमएच-03-सीएच-0845 को रोककर चैक किया गया तो गाड़ी से देशी मदिरा मसाला रॉयल क्लासिक व्हिस्की राजस्थान की 10 पेटी रखी हुई थी। जिसे जप्त कर चालक आदित्य भूषण राव पुत्र शिवचरण लाल राव निवासी संजय कॉलोनी जो कि दतिया में पुलिसकर्मी हैं। उसे भी गिरफ्तार किया एवं आरोपी की निशानदेही पर शराब दिलाने में मुख्य भूमिका निभाने वाले सौरभ शर्मा निवासी बनखंडी रोड़ मुरैना को कोतवाली क्षेत्र के सामने से गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क 34 (2) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
यह भी पढ़े…KMRL Vacancy 2022 : कोच्चि मेट्रो रेल में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
वही गिरफ्तार पुलिसकर्मी आरोपी आदित्य भूषण राव तैनात स्टाफ की कस्टडी से चकमा देकर भाग निकला। जिसकी तलाश में आबकारी पुलिस संबंधित ठिकानों पर दविश दे रही है।इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय सेन, वृत प्रभारी मुरैना सुनील सेमर, राकेश मंडलोई, मुख्य आरक्षक श्री कमलेश शर्मा, आरक्षक सौरभ मोर्य, धर्मेंद्र कौशल, आशाराम शर्मा, मुकेश माहौर की सराहनीय भूमिका रही है।