मुरैना : छोंदा नदी के पास कंटेनर चालक और ट्रक की हुई भीषण टक्कर, कंटेनर चालक की मौके पर हुई मौत

Amit Sengar
Published on -
vidisha road accident

मुरैना,संजय दीक्षित। नेशनल हाईवे क्रमांक 3 छोंदा नदी पर कंटेनर और ट्रक में भीषण टक्कर हुई, टक्कर लगने से कंटेनर चालक की मौत हो गई, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। जानकारी के अनुसार बता दें कि नेशनल हाईवे क्रमांक 3 छोन्धा नदी के पास तेज रफ्तार कंटेनर चालक ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि कंटेनर में बैठा युवक वारीफ पुत्र फजरू खान निवासी लाडपुर थाना रामगढ़ जिला अलवर राजस्थान कंटेनर में ही फंसा रहा गया।

यह भी पढ़े…दिग्विजय का वैलेंटाइन ट्वीट’ भाजपा का तंज “अब उम्र टेडी चॉकलेट की नहीं”, कांग्रेस का जबाब “प्यार की कोई उम्र नहीं”

हम आपको बता दें की कंटेनर चालक नंबर एनएल 01 एफ 2109 पूना से थारुहेड़ा हरियाणा की तरफ जा रहा था। तभी ओवरटेक करते हुए आरजे 11 GB 7961 ने ट्रक चालक ने कंटेनर चालक ने आगे आकर ब्रेक लगा दी।जिससे कंटेनर और ट्रक की भीषण टक्कर हो गयी। वही टक्कर लगने से कंटेनर चालक की मौत हो गयी।

मुरैना : छोंदा नदी के पास कंटेनर चालक और ट्रक की हुई भीषण टक्कर, कंटेनर चालक की मौके पर हुई मौत

यह भी पढ़े…Valentine’s Day सबके लिए होता है खास , जाने कैसे मनाया इस साल सेलेब्रिटीज़ ने यह दिन

सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों की मदद से कंटेनर में फंसे चालक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से शव को पीएम हाउस में रखवा दिया गया है। जहां डॉक्टरों के द्वारा युवक का पीएम कराया जाएगा। वहीं सूचना मिलते ही परिजन सिविल लाइन थाने पहुंचे और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बताया जाता है कि टक्कर लगने के बाद कंटेनर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News