मुरैना : अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा, दो आरोपी पकड़े

Amit Sengar
Published on -

मुरैना, संजय दीक्षित। जिले की पोरसा थाना पुलिस ने बीती रात कस्बे से 5 किलोमीटर दूर प्रेमपुरा में हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा मारकर भारी मात्रा में हथियार एवं राउंड के अलावा कट्टे एवं बंदूक बनाने का सामान बरामद किया है पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े… MP News : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, TI-बीट प्रभारी, पंचायत सचिव सहित 4 पटवारी निलंबित

मुरैना (morena) पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के निर्देशन में अवैध हथियारों की तस्करी एवं निर्माण करने वाले गैंग के विरुद्ध जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान के तहत पोरसा थाना प्रभारी रामपाल सिंह जादौन को सोमवार की रात मुखबिर से सूचना मिली की कस्बे से 5 किलोमीटर दूर प्रेमपुरा गांव में कुछ लोगों द्वारा अवैध हथियार बनाए जा रहे हैं इस सूचना पर थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया और उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्यवाही करने को कहा। श्री जादौन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात्रि को गांव में दबिश देकर हथियार बनाने की फैक्ट्री को घेर लिया और दो आरोपियों हरदेव सिंह तोमर एवं रंजीत सिंह तोमर को मौके से गिरफ्तार किया।

मुरैना : अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापा, दो आरोपी पकड़े

यह भी पढ़े…पीडब्ल्यूडी के ENC की एक और शिकायत, रिश्तेदारों की फर्म को लाभ पहुंचाने का आरोप

पुलिस ने घटनास्थल से 315 बोर के दो कट्टे, 12 बोर का एक कट्ठा, एक माउजर बंदूक, एक टोपीदार बंदूक, 12 राउंड 315 बोर एवं सामान बनाने की मशीन तथा लोहे का सामान आदि बरामद किया है ! पुलिस ने दोनों आरोपियों को आर्म्स एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया और जेल भेज दिया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News