मुरैना, संजय दीक्षित। कांवड़ियों (kanwariyas) के लिए पुलिस प्रशासन (police) के द्वारा जगह जगह उनकी सुरक्षा के लिए तैनाती कर दी गई है। लेकिन उसके बावजूद भी हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 1 हफ्ते में कांवड़ियों के साथ एक्सीडेंट की मुरैना में ये तीसरी घटना है। जिसमें कांवड़ियों (morena Kanwariyas accident) घायल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार हरिद्वार से कावड़ भरने के बाद वापस अपने गांव की तरफ जा रहे कांवड़ियों को रिठौरा थाना क्षेत्र के टिकरी पिपरसेवा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कांवड़ियों में टक्कर मार दी। जिससे करीब 5 कांवड़ियों गंभीर रूप से घायल हो गए। तभी आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया है।
MPPEB : युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 17000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, जानें पात्रता और नवीन अपडेट
5 कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई गई है। वही आक्रोशित कांवरियों ने रात करीब 1:00 बजे ट्रक में आग लगा दी। आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी और मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।