मुरैना,संजय दीक्षित। 1 सप्ताह से अधिक का समय बीत चुका है लेकिन उसके बाद भी पुलिस अधीक्षक अभी तक यह नहीं तय कर सके कि सिटी कोतवाली का प्रभार किसको दिया जाए विभाग के पास निरीक्षक तो है लेकिन किस को प्रभार दिया जाए अधिकारी असमंजस की स्थिति में बने हुए हैं या किसी के आदेश का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़े…मुरैना : शादी समारोह में हर्ष फायर के दौरान एक की मौत, एक घायल
बता दें कि 4 जनवरी को शहर के हृदय स्थल हनुमान चौराहे पर स्थित जूता व्यवसाई की मारपीट पर फायर किए गए थे उसके दूसरे दिन गजक व्यवसाय के यहां फायरिंग के व्यवसायी आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने सीएसपी को ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सिटी कोतवाली टीआई को निलंबित कर दिया था लेकिन 1 सप्ताह बीत जाने के बाद सिटी कोतवाली की कुर्सी खाली पड़ी हुई है।
यह भी पढ़े…कांग्रेस की पोस्टर गर्ल प्रियंका मौर्य ने थामा बीजेपी का दामन, लगाएं टिकट बेचने के आरोप
शहर का प्रमुख्य थाना होने के कारण वर्क लोड काफी रहता हैं वहीं स्टाफ के नियंत्रण के लिए टीआई का होना आवश्यक है पुलिस विभाग के पास निरीक्षक हैं लेकिन बताया जाता है कि सफेदपोश नेताओं के चक्कर में सिटी कोतवाली की कुर्सी खाली पड़ी हुई है सिटी कोतवाली की खाली कुर्सी पड़ी होने पर आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है शहर के गलियारों में चर्चा है कि सिटी कोतवाली थाना सफेद पॉश नेताओं के कारण राम भरोसे चल रहा है थाने में सभी लोग अपनी मनमानी पर उतारू है। अब देखना होगा कि शहर कोतवाली की कुर्सी कितने दिन और खाली होती है या फिर किसी निरीक्षक को कुर्सी की कमान जल्द ही सौंपी जाएगी।