Morena News : मध्यप्रदेश में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध शराब कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, मुरैना पुलिस ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ बागचीनी थाना पुलिस ने लग्जरी वाहन से 20 पेटी अवैध शराब जब्त की है। साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
क्या है पूरा मामला
बीती रात बागचीनी थाना पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि अवैध शराब का परिवहन कर ग्रामीण क्षेत्र में ले जा रही है। बागचीनी थाना प्रभारी श्रीमती राजकुमारी परमार द्वारा जिला साइबर सेल से आपसी सामंजस्य बिठाकर क्षेत्र में चेकिंग अभियान आरंभ कर दिया। रात में आये लग्जरी वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। चालक द्वारा वाहन भगाया गया, जिसकी घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान 20 पेटी देशी शराब मिली, जिसके अभिलेख दोनों युवकों पर नहीं थे।
शहर से ले जाकर गांव में बिक्री की जा रही अवैध शराब के विरुद्ध पुलिस द्वारा अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत बागचीनी पुलिस द्वारा बीती रात चेकिंग के दौरान पुलिस ने 20 पेटी अवैध शराब पकड़ ली, इसकी अनुमानित कीमत 80 हजार रूपये बताई जा रही है। जबकि 2 लाख 50 हजार रूपये कीमत के लग्जरी वाहन से इस अवैध देशी शराब का परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने अवैध शराब व लग्जरी वाहन सहित 3 लाख 30 हजार रूपये का मशरूका तथा दो आरोपी हिरासत में लिये हैं। इनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
मुरैना से नितेन्द्र शर्मा की रिपोर्ट