मुरैना, संजय दीक्षित। प्रशासन ने डकैतों को संरक्षण देने वाले उनके साथियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया है। रविवार को मुरैना (Morena) शहर के सिद्धनगर में डकैत कल्ली के बहनोई व 10 हजार के इनामी गिर्राज गुर्जर के घर को प्रशासन के बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया। इसके बाद सोमवार की दोपहर 12 बजे के करीब पहाड़गढ़ के ठाठीपुरा गांव के सरपंच जण्डेल गुर्जर उसके भाई रामवीर गुर्जर और बीरवल गुर्जर पुत्र सुंदर सिंह गुर्जर के मकान को तोड़ने के लिए एसडीओपी मानवेंद्र सिंह, तहसीलदार भरत कुमार के साथ पहाड़गढ़, कैलारस, चिन्नौनी और निरार थाने की पुलिस टीमें पहुंची।
यह भी पढ़े… MP News : इंदौर संयोगितागंज थाना पुलिस ने किया नकबजनी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
प्रशासन के दो बुलडोजराें में से एक बुलडोजर ने सरकारी जमीन में बने दो मंजिला मकान की सीढ़ियों को तोड़ना शुरू किया। कार्रवाई करीब 20 मिनट चली तभी 10 से 15 महिलाएं छत पर चढ़कर पथराव करने लगीं। महिला पुलिसकर्मी आगे बढ़े तो कुछ महिलाएं बुलडोजर के आगे सीढ़ियों पर बैठ गईं तो छत पर चढ़ी महिलाओं ने कैरोसिन से भरी कट्टियां लेकर खुद व बुलडोजर के सामने बैठी महिलाओं पर मिट्टी का तेल छिड़क दिया, फिर आत्मदाह की चेतावनी देने लगी। अफसरों ने महिलाओं को खूब समझाने का प्रयास किया, लेकिन मकान के अंदर बैठे पुुरुष जैसा-जैसा कह रहे थे, वैसा-वैसा महिलाएं करने लगीं। हालात देखकर बुलडोजरों के साथ प्रशासन का अमला बिना कार्रवाई किए वापस लौट गया। इस दौरान एसडीओपी मानवेंद्र सिंह, तहसीलदार भरत कुमार आदि अफसर मौजूद थे। बताया जाता है कि शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर रही है।