भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election) से पहले प्रदेश (Madhya pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के निर्देश के बाद लापरवाहों पर एक के बाद एक कड़ी कार्रवाई की जा रही है।अब नगरीय प्रशासन एवं विकास के आयुक्त निकुंज कुमार श्रीवास्तव (Commissioner of Urban Administration and Development Nikunj Kumar Srivastava) ने सरकारी योजनाओं में लापरवाही बरतने पर प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निलंबित (suspended) कर दिया गया।
यह भी पढ़े… Morena News : मुरैना कलेक्टर का दूसरा एक्शन, 4 और पटवारी निलंबित, मचा हड़कंप
दरअसल, आयुक्त नगरीय प्रशासन एव विकास निकुंज श्रीवास्तव (Nikunj Kumar Srivastava) ने नगरपरिषद झुण्डपुरा जिला मुरैना के प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनोज कुमार शर्मा (Manoj Kumar Sharma, Chief Municipal Officer in charge of Morena) को निलंबित कर दिया है। शर्मा को योजनाओं के क्रियान्वयन में अनियमितता, वीडियो कॉंफ्रेसिंग (Video Conferencing में अनुपस्थित रहने एवं कर्तव्यों के प्रति लापरवाही के कारण निलंबित किया गया है।
इससे पहले आयुक्त ने नगरपालिका परिषद नरसिंहगढ़ (Municipal council narsingarh) के तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष पाराशर, नगरपालिका परिषद ब्यावरा (Municipal council Biaora) के उपयंत्री मिथिलेश दीक्षित , सीमेंट-कांक्रीट सड़क में गुणवत्तापूर्ण सामग्री नहीं लगवाने के आरोप में नगर परिषद डिण्डोरी के तत्कालीन उपयंत्री आशुतोष सिंह (Deputy Engineer Ashutosh Singh ) निलबंति कर दिया था वही देवास जिले (Dewas district) की नगर परिषद् लोहरदा में विभिन्न कालावधि में पदस्थ रहे तीन मुख्य नगरपालिका अधिकारियों (Officers) तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी मकसूद अली, के. एन. एस. चौहान और तत्कालीन प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सतीश घावरी की 2-2 वेतनवृद्धि संचयी प्रभाव से रोकने के आदेश दिये थे।