Morena News: श्मशान घाट की जमीन पर कब्जे को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, दो लोग गंभीर रूप से घायल

Published on -

मुरैना, संजय दीक्षित। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मुरैना गांव में शमशान की जगह पर कब्जे को लेकर दाऊजी मन्दिर के महंत और ग्रामीणों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और वह घायल अवस्था मे ही सिविल लाइन थाने परिजनों के साथ पहुंचे। जहां पुलिस ने दोनो पार्टी की तरफ से आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया हैं।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 19 मार्च 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

बता दे कि ग्रामीणों के अनुसार दाऊजी मन्दिर के महंत द्वारा शमशान की भूमि पर अतिक्रमण करने के बाद उस पर फसल की पैदावार किया गया हैं। जिससे ग्रामीणों को शव जलाने में काफी परेशानी हो रही है। जिसके उलाहना देने के लिए श्रीकुमार पुत्र शिवनारायण और दिनेश शर्मा सहित करीब आधा दर्जन से अधिक लोग मन्दिर परिसर के पास पहुंचे तो मन्दिर के पुजारी और उनके साथियों के द्वारा जमीन को कब्जे से मुक्त न करने की बात कही गयी।

यह भी पढ़ें – Russia Ukraine War : रूस के राॅकेट हमले से यूक्रेन की अभिनेत्री की मौत

महंत ने शमशान को खाली करने की बात को लेकर गाली गलौज देने शुरू कर दिया। जब गाली गलौज देने का श्रीकुमार और उनके साथियों ने विरोध किया तो मन्दिर के पुजारी ने साथियों के साथ मिलकर बन्दूक से फायरिंग कर दी और लाठी डंडे से मारपीट कर दी। जिससे श्रीकुमार और दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें – All England Badminton Championship 2022 : लक्ष्य सेन ने सेमीफाइनल में मारी एंट्री

वे दोनों घायल अवस्था मे सिविल लाइन थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया। वहीं बताया जा रहा है कि फरियादियों ने पुलिस को बन्दूक से चले हुए कारतूस भी दिए हैं, लेकिन पुलिस ने कारतूस की कोई भी लिखा पड़ी नही की हैं। घायलों को उपचार के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। ग्रामीणों के द्वारा मंदिर के पुजारी को समाज से अलग करने की बात भी कही गयी हैं।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News