मुरैना, संजय दीक्षित। कोरोना महामारी (Corona epidemic) के चलते कई महीनों तक रेल सेवाएं (Railway services) बंद रहने से अरबों का नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई करने के लिए विभिन्न वर्गों (Various classes) के किराए में रियायत (Concession) देने वाला रेलवे ने कई कदम उठाए हैं। वहीं रेल टिकिट में पत्रकारों (Journalists) को भी पचास प्रतिशत की रियायत दी जाती थी। लेकिन कोरोना काल के बाद पत्रकारों को दी जाने वाली रियायत को बंद कर दिया गया है। जिसे पुनः प्रारंभ करने के लिए जिले भर के पत्रकारों ने मुरैना स्टेशन (Morena Station) पर एक घण्टे धरना देकर स्टेशन प्रबंधक (station manager) एससी वर्मा को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। धरने पर बैठे पत्रकारों ने कहा कि, देश में कोरोना लगभग समाप्त होने के साथ रेल मंत्रालय ने पूरे देश में रेलो का संचालन शुरू कर दिया है। लेकिन जनहित में कार्य करने वाले पत्रकारों को रेल टिकट (Train ticket) में दी जाने वाली पचास प्रतिशत की रियायत को चालू न करने के कारण पत्रकारों को कबरेज के दौरान पूरा किराया देना पड़ता है। जिसके चलते जिले भर के पत्रकारों ने रेल मंत्री से पत्रकारों के टिकिट में पचास प्रतिशत रियायत को पुनः चालू करने की मांग की है।
स्टेशन पर धरना देने व ज्ञापन सौंपने वालो में वरिष्ठ पत्रकार रामविलास शर्मा, रामबरन शर्मा,राजकिशोर श्रीवास्तव,सतेन्द्र परमार, महेश शर्मा, विनोद वर्मा, श्रीगोपाल गुप्ता, हाकिम सिंह नन्दा, अवधेश डण्डोतिया, सतेन्द्र तिवारी, रवि भटनागर, रवि गुप्ता, घनश्याम डण्डोतिया, श्याम मोहन डण्डोतिया, सोनेन्द्र सिंह सिकरवार, राजू डण्डोतिया, राजेश डण्डोतिया, संतोष शर्मा,श्रीलाल गोस्वामी, नारायण दत्त कटारे, योगेश पाराशर, विवेक वर्मा, हरिओम शर्मा, शमशेर खां, अनूप श्रीवास्तव, ज्ञानसिंह राजपूत, राजीव शर्मा,, कृष्ण बिहारी शर्मा,कविन्द्र शर्मा, राजेश सिकरवार, विनोद गुप्ता, जनक सिंह नोहिया, कोकसिंह सेंगर, नरेन्द्र सिंह कुशवाह, रविन्द्र सिंह परमार, रामशरण शर्मा, जगपाल सिंह तोमर, हिमांशु शर्मा्र, अश्वनी मंगल, गिरजेश गर्ग, राजकुमार, संजय दीक्षित, श्याम पाठक, रामप्रकाश तोमर, गिर्राज शर्मा,ब्रजेश शर्मा,कृष्णा पडोलिया, महेश शर्मा,नीरज खेमरिया,आनंद त्रिवेदी,डाॅ.मुरारी लाल अमर,मीनू खां सहित अनेक पत्रकारण उपस्थित थे।