मुरैना, संजय दिक्षित। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पुलिस भू माफियाओं (Land mafia) और रेत माफियाओं (Sand mafia) के खिलाफ अभियान तो चला ही रही थी। अब पुलिस ने जुआ और सट्टे (Gambling and betting) की रोकथाम के लिए भी विशेष अभियान चलाया है। इसी के चलते मुरैना पुलिस (Morena Police) अधीक्षक सुनील कुमार पांडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,डॉ हंसराज सिंह के निर्देशन में जुआ और सट्टे की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें….Jabalpur News : प्रदूषित होती नर्मदा पर कलेक्टर व निगमायुक्त को लीगल नोटिस
मुरैना पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी है। अंबाह थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि, ग्राम तोर के बिजासन मंदिर के पास बने गोंडे में हार-जीत का दाव खेला जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना से बिजासन मंदिर के पास बने गोंडे में जाकर दबिश दी। पुलिस को देख जुआरी घटना स्थल से भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर 22 जुआरियों को जुआ खेलते धर दबोचा। वहीं जब जुआरियों की तलाशी ली तो उनकी कब्जे से 2,89,030 रुपए बरामद किए गए हैं । आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षण योगेंद्र सिंह जादौन, उपनिरीक्षक मोनिका मिश्रा, उप निरीक्षक नीलम यादव, एसआई पंचम सिंह, शिव कुमार ,महेश शर्मा, कुलदीप दोहरे, प्रशांत डंडोतिया, नरेंद्र मौर्य, सतेंद्र, दीपक पचोरी की सराहनीय भूमिका रही।
यह भी पढ़ें….Gwalior News: पहली बार सड़क पर उतरे ट्रैफिक वार्डन, संभाली यातायात व्यवस्था