मुरैना,संजय दीक्षित। मुरैना (morena) जिले के नगरीय निकाय के निर्वाचन हेतु जिला प्रशासन द्वारा नगरपलिक निगम मुरैना सहित सभी नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण कराई गई हैं। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौके पर उपस्थित थे। आरक्षण प्रक्रिया के तहत नगर पालिक निगम मुरैना के 47 वार्डों में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग हेतु 11-11 वार्ड आरक्षित किये गये हैं वहीं 25 वार्ड अनारक्षित वर्ग में रखे गये हैं।
यह भी पढ़े…MP नगरीय निकाय चुनाव पर नई अपडेट, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिए बड़े निर्देश, इस समय तक होगा मतदान
आपको बता दें की अनुसूचित जाति वर्ग महिलाओं के लिये 6 वार्ड- 3, 6, 8, 20, 29, 30 तथा अनुसूचित जाति पुरुष वर्ग के लिये 5 वार्ड- 25, 26, 28, 44, 47 आरक्षित किये गये हैं। इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिये 6 वार्ड- 9, 22, 24, 36, 40, 41 तथा पिछड़ा पुरुष वर्ग के लिये 5 वार्ड- 17, 19, 34, 38, 46 आरक्षित किये गये हैं। नगर पालिक निगम मुरैना में अनारक्षित 25 वार्डों में से सामान्य महिला वर्ग के लिये 13 वार्ड- 1, 2, 5, 7, 10, 12, 18, 23, 32, 33, 37, 39, 43 तथा सामान्य पुरुष वर्ग के लिये 12 वार्ड- 4, 11, 13, 14, 15, 16, 21, 27, 31, 35, 42, 45, आरक्षित किये गये हैं।
यह भी पढ़े…सिंगरौली नगर निगम के 45 वार्डों का आरक्षण हुआ तय, 23 वार्ड सामान्य
पोरसा नगर पालिका परिषद के 15 वार्डों में से अनुसूचित जाति वर्ग महिलाओं के लिये 2 वार्ड- 13, 14 तथा अनुसूचित जाति पुरुष वर्ग के लिये 2 वार्ड- 6, 8 आरक्षित किये गये हैं। इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिये 2 वार्ड- 3, 11 तथा पिछड़ा वर्ग पुरुष वर्ग के लिये 1 वार्ड- 15 आरक्षित किये गये हैं। पोरसा नगर पालिका परिषद में अनारक्षित 08 वार्डों में से महिला वर्ग के लिये 4 वार्ड- 2, 5, 7, 12 तथा अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिये 4 वार्ड- 1, 9, 10, 4 आरक्षित किये गये हैं।
यह भी पढ़े…Motorola का नया स्टाइलिश और स्लिम स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जाने तारीख और अन्य जानकारी
सबलगढ़ नगर पालिका परिषद के 18 वार्डों में से अनुसूचित जाति वर्ग महिलाओं के लिये 2 वार्ड- 12, 13 तथा अनुसूचित जाति पुरुष वर्ग के लिये 1 वार्ड- 1 आरक्षित किये गये हैं। इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिये 3 वार्ड- 4, 14, 15, तथा पिछड़ा पुरुष वर्ग के लिये 2 वार्ड- 17, 18 आरक्षित किये गये हैं। सबलगढ़ नगर पालिका परिषद में अनारक्षित 10 वार्डों में से महिला वर्ग के लिये 5 वार्ड- 6, 7, 8, 9, 10 तथा अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिये 5 वार्ड- 2, 3, 5 11, 16 आरक्षित किये गये हैं।
यह भी पढ़े…पेंशनर्स के पेंशन-फैमिली पेंशन बड़ी अपडेट, जल्द बढ़ेगी राशि, समिति की रिपोर्ट पेश, जाने कब मिलेगा लाभ
अम्बाह नगर पालिका परिषद के 18 वार्डों में से अनुसूचित जाति वर्ग महिलाओं के लिये 2 वार्ड- 10, 11 तथा अनुसूचित जाति पुरुष वर्ग के लिये 1 वार्ड- 17 आरक्षित किये गये हैं। इसी तरह अन्य पिछड़ा वर्ग महिला के लिये 3 वार्ड- 7, 13, 15, तथा पिछड़ा पुरुष वर्ग के लिये 2 वार्ड- 1, 18 आरक्षित किये गये हैं। अम्बाह नगर पालिका परिषद में अनारक्षित 10 वार्डों में से महिला वर्ग के लिये 5 वार्ड- 2, 5, 9, 14, 16 तथा अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिये 5 वार्ड- 3, 4, 6, 8, 12 आरक्षित किये गये हैं।
यह भी पढ़े…Dabra News : लुटेरों ने एटीएम लूटने का किया प्रयास, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर बक्की कार्तिकेयन के निर्देशन में अपर कलेक्टर नरोत्तम भार्गव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी एल.के पाण्डे द्वारा आरक्षण प्रक्रिया को पूर्ण कराया गया। इस अवसर पर नगर पालिक निगम आयुक्त संजीव जैन सहित सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित थे। इसी तरह मुरैना जिले की बानमौर, जौरा, कैलारस, झुंडपुरा, नगरपंचायत के वार्डों का भी आरक्षण किया गया है।