Morena News : मुरैना नगर निगम सहित सभी नगरीय निकाय के वार्डों का हुआ कलेक्ट्रेट सभागार में आरक्षण तय

मुरैना,संजय दीक्षित। मुरैना (morena) जिले के नगरीय निकाय के निर्वाचन हेतु जिला प्रशासन द्वारा नगरपलिक निगम मुरैना सहित सभी नगरीय निकायों के वार्डों का आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण कराई गई हैं। इस अवसर पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौके पर उपस्थित थे। आरक्षण प्रक्रिया के तहत नगर पालिक निगम मुरैना के 47 वार्डों में अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग हेतु 11-11 वार्ड आरक्षित किये गये हैं वहीं 25 वार्ड अनारक्षित वर्ग में रखे गये हैं।

यह भी पढ़े…MP नगरीय निकाय चुनाव पर नई अपडेट, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने दिए बड़े निर्देश, इस समय तक होगा मतदान


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”