मुरैना : पुलिस ने एटीएम बदलकर फ्रॉड करने वाले तीन आरोपियों के कब्जे से 6 लाख रुपए किए जप्त

Amit Sengar
Published on -

मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया और सीएसपी अतुल सिंह के द्वारा जिले में एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए थे। सिटी कोतवाली थाने में फरियादी शारिक खान पुत्र करामत अली निवासी तुलसी कॉलोनी चील घर गणेशपुरा ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया के खाता नंबर 90281011002 3943 से अनीश खान पुत्र सिराज खान निवासी ग्राम चैना द्वारा 153000 रुपए की रकम निकाली गई है। जिस पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़े…रेप से मुकरी पीड़िता, आरोपी को फिर भी कोर्ट ने दी 20 साल की सजा

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”