मुरैना : थाना सिविल लाईन्स ने 09 पेटी अवैध शराब पकड़ी

Amit Sengar
Published on -

मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। थाना सिविल लाईन्स ने बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक कार से 09 पेटी अवैध शराब पकड़ी जिसकी कीमत 3 लाख पचास हजार बताई जा रही है, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।

यह भी पढ़े…गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान – सुराणा को कैराना नहीं बनने देंगे, बनाई गई कमेटी

थाना प्रभारी सिविल लाईन्स विनय यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक टोयोटा कार क्रमांक HR 26 BP 8031 में शराब ले जाई जा रही है तभी थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ दबिश दी और मौके से कार में रखी 09 पेटी अवैध शराब जब्त की जिसकी कीमत 3 लाख पचास हजार रूपए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

यह भी पढ़े…Republic Day: इस बार गणतंत्र दिवस पर अतिथि होंगे, ऑटो-रिक्शा चालक, सफाई कर्मचारी, निर्माण श्रमिक और फ्रंटलाइन वर्कर्स

इस कर्रवाई में थाना प्रभारी सिविल लाईन्स विनय यादव उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, प्रआर381 राजकिशोर भदौरिया की अहम भूमिका रही।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News