मुरैना : देवरी गौशाला पर चक्का जाम करने जा रहे मिर्ची बाबा के साथ अज्ञात लोगों ने की मारपीट

Amit Sengar
Published on -

मुरैना, संजय दीक्षित। मुरैना (Morena) में हाइवे जाम करने जा रहे मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट कर दी। मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) के साथ ही उनके समर्थकों की भी पिटाई कर दी। बताया गया है कि ओवर ब्रिज पुल के पास बाबा ने सोचा कि कुछ समर्थक स्वागत करने के लिए खड़े हैं तो बाबा ने गाड़ी रोकी तभी कुछ बदमाश आए और उनकी मारपीट करने के बाद गाड़ियों से भाग गए। जिससे बाबा और उनके समर्थकों के भी गंभीर चोटें आई हैं।

यह भी पढ़े… Guna News: कूरियर कंटेनर को पहले लूटा फिर छोड़ कर भाग गए

मुरैना के देवरी तिराहे पर उस समय बाबा से झूमा झटकी हुई जब बाबा चक्का जाम करने के लिए नेशनल हाईवे पर बैठ रहे थे उसी समय पुलिस के जवानों ने बाबा को पकड़कर जबरदस्ती गाड़ी में बिठा कर ले गए। बात दें कि बाबा अपने समर्थकों के साथ गौ हत्या के विरोध में नेशनल हाईवे पर जाम लगाने के लिए जा रहे थे। इस संबंध में बाबा से जब पूछा गया तो मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) ने दर्द भरे लफ्जों में रोने लगे और मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस और बाबा के समर्थकों में काफी देर तक झूमाझटकी भी हुई। इसके बाद पुलिस बाबा को गाड़ी में डालकर किसी अज्ञात जगह पर ले गई।

यह भी पढ़े… विश्व के नंबर एक खिलाड़ी को हराकर आर प्रागनानंदा बने विश्व के लिटिल मास्टर

बता दें कि गौ हत्या के विरोध में मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) अपने समर्थकों के साथ मुरैना के देवरी तिराहे पर नेशनल हाईवे पर जाम करने के बाबा गौ हत्या के विरोध में हाईवे जाम करने जा रहे थे उसी दौरान बाबा से बहस हुई और बाबा की पिटाई करने के बाद जब समर्थक वीडियो बना रहे थे तो उनकी भी मारपीट कर दी। अज्ञात लोगों के द्वारा मोबाइल तोड़कर गाड़ियों से भाग गए, देवरी गौशाला के पास नेशनल हाईवे पर कांग्रेसियों ने थोड़ी देर चक्का जाम कर दिया लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को रास्ते हटाकर नेशनल हाईवे जाम को खुलवाया।मिर्ची बाबा को उपचार के लिए नूराबाद अस्पताल में ले जाया गया हैं जहां उपचार के बाद मिर्ची बाबा ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News