Morena News : अस्पताल में कर रही थी अवैध वसूली, RMO ने पकड़ा, VIDEO VIRAL

morena

मुरैना, संजय दीक्षित जिला अस्पताल (Hospital) में अल्ट्रासाउंड के नाम पर रुपयों की अवैध वसूली करने वाली आशा कार्यकर्ता के खिलाफ काफी शिकायतें दर्ज की गई हैं लेकिन कार्यवाही के नाम पर अस्पताल प्रबंधन मौन बना हुआ है।आज शुक्रवार को फिर मुरैना (Morena ) के जिला अस्पताल में आशा कार्यकर्ता ने एक युवक से महिला का अल्ट्रासाउंड कराने के नाम पर ₹200 ऐंठे। इसकी शिकायत मिलने पर आरएमओ मौके पर पहुंचे।जहाँ मामले को संज्ञान में लेते ही अस्पताल प्रबंधक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता मौके पर पहुंचे और रिश्वत के नाम पर ₹200 लेने वाली महिला को रंगे हाथों पकड़ लिया।

यह भी पढ़े… Coronavirus : इस जिले में फिर लगाया गया लॉकडाउन, यहां नाइट कर्फ्यू का ऐलान

जानकारी के अनुसार, मुरैना (Morena) में महादेवी पत्नी राजेश जाटव उम्र 60 साल निवासी महावीर पुरा जिला अस्पताल में आशा कार्यकर्ता के नाम पर शकील पत्नी परवीन बेगम से ₹200 अल्ट्रासाउंड कराने के नाम से ले लिए थे। पैसों के लेन-देन का वीडियो भी आया है। जिसमें अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) कराने के नाम से महादेवी ने शकील से ₹200 लिए और मामले के बारे में पता लगने पर उसने ₹200 तुरंत उसको वापस कर दिए।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)