बाढ़ में फंसे लोगों का हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू, CM शिवराज ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

मुरैना,डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) में लगातार हुई बारिश के बाद बेतवा, चंबल और पार्वती नदी उफान पर है, जिसके चलते मुरैना (Morena), भिंड (Bhind) और श्योपुर (Sheopur) के 100 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। साथ ही इन गांव में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है, और उनको सुरक्षित स्थानों में भेजा जा रहा है। बता दें कि सेना का हेलीकॉप्टर से सबसे पहले मुरैना जिले के सरायछौला थाना क्षेत्र के महूखेड़ा गांव में पहुंचा जहाँ लगभग डेढ़ सैकड़ा ग्रामीण लोग बाढ़ में फंसे हुए थे। इन लोगों को बाढ़ से बाहर निकलकर जिला प्रशासन ने मुरैना टाउन हॉल में शिफ्ट किया है। साथ ही इन लोगों को राहत सामग्री भी बांटी गई, वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अगर रात में उन लोगों को डोंगी या हेलीकॉप्टर से शिफ्ट नहीं किया गया तो कई लोग बेमौत मारे जाते।

बाढ़ में फंसे लोगों का हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू, CM शिवराज ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”