मुरैना, संजय दीक्षित। शहर की सड़कों पर रखे कंडम वाहनों को नगर निगम द्वारा उठाया जाएगा। प्रमुख सड़कों पर कुछ स्थानीय लोगो ने कंडम वाहन रखकर अतिक्रमण कर लिया है। प्रारंभ में स्वच्छता निरीक्षक ऐसे स्थानों को सूचीबद्ध करेंगे, जहां प्रमुख मार्ग पर कंडम वाहन रखें गये है। तीन दिन में यह सूची प्राप्त होने पर कंडम वाहनों को जब्त कर गाड़ी अड्डा पहुंचाया जायेगा। इस मुहिम के तहत कमिश्नर कार्यालय में बैठक हुई।
आयुक्त नगर निगम अमरसत्य गुप्ता ने बताया कि शहर में कुछ स्थानों पर स्थानीय लोगो ने अपने कंडम वाहन रख लिये हैं। जिससे न केवल आवागमन प्रभावित हो रहा है, बल्कि सड़कों का सौंदर्यीकरण भी खराब हो रहा है। इनमें सदर बाजार, माधौपुरा रोड़, गोपीनाथ की पुलिया, सिविल लाइन थाना आदि प्रमुख स्थान है। नगर निगम कमिश्नर के मुताबिक स्वच्छता निरीक्षक शहर के सभी 47 वार्डो में ऐसे स्थानों को चिन्हित करेंगे। इसके बाद उन्हें उठाने की कार्रवाही की जायेगी।