स्कूल में बनी पानी की टंकी गिरने से बड़ा हादसा, एक छात्र की मौत, दो घायल, ठेकेदार को गिरफ्तार करने के निर्देश

Morena News :  पीएचई विभाग द्वारा जिले भर के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में बनाए गई पानी की टंकियां जानलेवा साबित हो रही हैं। मुरैना में गुरुवार को टंकी का फिर प्लेटफार्म गिरने से एक मासूम की जान चली गई। टैंटरा थाना क्षेत्र के भोगीपुरा प्राथमिक स्कूल में पढ़ने के लिए गए कक्षा दो का छात्र टंकी गिरने से नीचे दब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो स्कूल के बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद भीड़ आक्रोशित हो गई। जिस पर थाने के सामने आकर इकट्ठा हो गए।

स्कूल में बनी पानी की टंकी गिरने से बड़ा हादसा, एक छात्र की मौत, दो घायल, ठेकेदार को गिरफ्तार करने के निर्देश


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....