मुरैना,संजय दीक्षित। मुरैना (Morena) जिले के बानमौर थाना क्षेत्र में विस्फोट से हुई मौत के बाद पुलिस प्रशासन अवैध पटाखे बनाने वालों के घरों पर दबिश देकर कार्रवाई करने में जुट गया है एक ऐसा ही मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सिलायथा गांव में देखने को मिला है, जहां पुलिस ने सिलयथा गांव में पटाखे की फैक्ट्री के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवक अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम करता था।
यह भी पढ़े… Lokayukta Action : 10,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पंचायत सचिव गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार बता दें कि सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की सिलायथा गांव में आसिम खान नामक युवक अवैध पटाखे बनाने का कारोबार करता है एवं बिक्री करने का काम करता है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना से कंप्यूटर उर्फ आसिम खान निवासी सिलायथा के घर पर दविश दी गई तो युवक से लाइसेंस के बारे में पूछताछ की गई तो नहीं होना बताया गया। जिसके बाद कमरे में करीब ढाई हजार पटाखे चलाने वाले मौके पर मौजूद मिले एवं 5000 पटाखे बनाने वाले खाली कोखे भी बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही 5 किलो बारूद भी जप्त की गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य ठिकानों के बारे में पूछताछ कर रही हैं।