Morena News : मध्यप्रदेश के मुरैना में आए दिन अपराधों का किस्सा सुनने को मिलता है। इसी कड़ी में एक बार फिर पुलिस ने मिलावटी दूध बनाने में काम आने वाले आरएम केमिकल से भरी मिनी लोडिंग को पकड़ा लिया है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अब शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और मिठाईयों का ऑडर धल्लड़े से मिल रहे हैं। ऐसे में मिलावट खोर जगह- जगह सक्रिय हो चुके हैं जो चोरी- चोरी प्रशासन की नजरों से बचते हुए इस काम को अंजाम देते हैं लेकिन इस बार उनका मनसूबा काम ना आया। आइए विस्तार से जानें पूरा मामला…
मुखबिर से मिली सूचना
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजस्थान के धौलपुर से वाहन में करीब 201 टिन आरएम केमिकल लाया जा रहा है। जिसका इस्तेमाल नकली और मिलावटी दूध बनाने के काम आता है। सूचना मिलते ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी सराय छोला थाने पहुंची। देर रात कार्रवाई में जुटी रही और आखिरकार सफलता प्राप्त करते हुए 6 लाख रुपए की केमिकल जब्त की है।
व्यापारी से पुछताछ
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह केमिकल मुरैना के रूई की मंडी निवासी व्यापारी आनंद गोयल का है। वहीं, मामले में जब व्यापारी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि धौलपुर में इंदर ट्रेडर्स के नाम से फर्म खुली है, जिसके यहां से केमिकल का व्यापार करता है। मुरैना में कई जगह आरएम केमिकल की सप्लाई देनी थी इसलिए इतनी मात्रा में आरएम केमिकल को लाया गया है।
मुरैना से संजय दीक्षित की रिपोर्ट