मुरैना-गुड्डा गुर्जर गैंग के नाम व्यापारियों को धमकी भरा पत्र, 25-25 लाख की माँगी फिरोती

Published on -

डबरा, सलिल श्रीवास्तव। डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग के नाम से फिरौती का एक पत्र चीनोर क्षेत्र के व्यापारियों को डाक द्वारा मिला है जिसमें 5 व्यापारियों से 10 दिन के अंदर 25-25 लाख रुपए मांगे गए हैं साथ ही पैसे ना देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है इन पत्रों से व्यापारियों में दहशत का माहौल है व्यापारियों ने पत्र के साथ एक ज्ञापन थाना प्रभारी को देकर सुरक्षा की मांग की है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें… जबलपुर से बिहार में बेची गई लड़कियां बरामद- वेटर के काम के बहाने ले जाया गया था

शनिवार चीनोर क्षेत्र के 5 व्यापारियों के पास डाकिया राजेश श्रीवास्तव द्वारा एक लिफाफा दिया गया जिस के ऊपरी भाग में नितेश राठौर संदीप भार्गव के नाम से पोस्ट भेजी गई थी जब इस पोस्ट को खोला गया तो एक धमकी भरा पत्र मिला जिसमें नितेश राठौर, संदीप भार्गव, बेदराम जाटव, रामबाबू बाढ़ई एवं नजीर खान सभी से 10 दिन के अंदर 25 25 लाख रुपए देने की बात थी साथ ही यह भी कहा गया कि यदि रुपए नहीं दिए तो जान से मार दिए जाओगे मामले की गंभीरता को देखते हुए व्यापारी एकत्रित हुए और चीनोर थाना प्रभारी को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा साथ ही सुरक्षा की मांग की व्यापारियों का कहना है कि मामले की जांच की जाए क्योंकि पत्र में कुछ लोगों के नाम भी खोले गए हैं जिसमें बताया गया है कि व्यापारियों पर कितना पैसा है यह बात उन्हें किसने बताई है पत्र गुड्डा गुर्जर गैंग द्वारा ही भेजा गया है या किसी अन्य के द्वारा यह तो जांच का विषय है पर इस पत्र से व्यापारियों में दहशत का माहौल है क्योंकि गुड्डा गुर्जर गैंग इस समय घाटीगांव क्षेत्र में सक्रिय है और उसका लोगों के बीच आतंक भी बना हुआ है पुलिस अभी तक इस गैंग का सफाया नहीं कर पाई है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News