केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते खतरे को देखते हुये तैयारियों की समीक्षा

मुरैना, डेस्क रिपोर्ट। जिला क्रायसिस मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कोविड (ओमिक्रॉन) के तेजी से बढ़ते खतरे को देखते हुये इससे पूरी तरह से निपटने के लिये हमें समस्त तैयारियां पूर्ण कर लेनी चाहिए। सभी ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य उपकरण चालू रहें। हर बैड पर ऑक्सीजन पहुंचे, इसके लिये हम स्वयं जिम्मेदार रहें। हमारी निगरानी पूरी तरह से होना चाहिये।

यह भी पढ़े… 30 बिस्तर के अस्पताल में नहीं बन सका ICU, वापस चली जाएगी 1 करोड़ की स्वीकृत राशि


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”