टीकमगढ़, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर 9वीं क्लास के छात्र के साथ रैगिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। 4 सीनियर छात्रों ने ना सिर्फ उसे मारा-पीटा बल्कि घंटों तक गंदे नाले में बैठाकर मुर्गा भी बनाया। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था पर पीड़ित छात्र ने स्कूल प्रबंधन और पुलिस को मामले की सूचना दी थी। आरोपी छात्रों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और डर के मारे पीड़ित छात्र ने स्कूल जाना बंद कर दिया है।
पीड़ित छात्र का कहना है कि आरोपी छात्र उसे लगातार परेशान कर रहे थे। मौके पर स्कूल शिक्षक के आ जाने की वजह से वो से भाग गए जिसके बाद शिक्षक ने छात्र को नाले से बाहर निकाला। पीड़ित ने बताया है कि यह सभी छात्र उसके स्कूल के ही हैं।
Must Read- विश्व का इकलौता मंदिर जहां हाथी पर विराजित हैं मां लक्ष्मी, दिवाली पर होता है विशेष अनुष्ठान
अपने साथ हुई घटना के बारे में बताते हुए पीड़ित छात्र ने कहा है कि 13 अक्टूबर को आरोपी उसे अगवा कर शहर से बाहर ले गए थे। वहां उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर गंदे नाले में उसे घंटों मुर्गा बनाए रखा। छात्र को शरीर पर कई जगह गंभीर चोट लगी है। पुलिस का कहना है कि जिन छात्रों ने घटना को अंजाम दिया है वह एक ही स्कूल के हैं और सभी नाबालिग हैं। छात्रों के नाबालिग होने की वजह से उनके खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम के तहत जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई की जाएगी।