Rewa News : मध्य प्रदेश का रीवा जिला आए दिन मीडिया में चर्चा का विषय बना रहता है। कभी यहां चोरी के मामले सामने आते हैं, तो कभी डकैती की घटना लोगों में भय व्याप्त करती है। लोग 1 घंटे के लिए भी घर पर ताला लगाकर बाहर जाना सुरक्षित नहीं समझते हैं। दिनदहाड़े अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है, जो कि पुलिस के लिए गंभीर विषय है।
पुलिस द्वारा लगातार अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाए जाते हैं, जिसमें उन्हें सफलता भी हाथ लगती है। इसका एक ताजा मामला हाल ही सामने आया है, जब महिला गिरोह ने ज्वेलर्स शॉप में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
बैकुंठपुर का मामला
दरअसल, मामला बैकुंठपुर में हनुमान चौक के पास स्थित कमल ज्वेलर्स की है। जब आभूषण लेने के बहाने पहुंची महिलाएं दुकानदार को चकमा देकर वहां से गहने लेकर फरार हो गई। जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। आनन-फानन में दुकान संचालक ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी। साथ ही आसपास महिलाओं को ढूंढा गया, लेकिन वह कहीं भी नजर नहीं आईं। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामला दर्ज करते हुए सीसीटीवी फूटेज खंगाले।
तलाश जारी
ज्वेलर्स शॉप के संचालक कमल गुप्ता ने बताया कि उनकी दुकान पर दोपहर करीब 3:45 पर दो महिलाएं आईं और चांदी की पायल सहित माथे की बेदी दिखाने को कहा। थोड़ी देर बाद दोनों संचालक को चकमा देकर वहां से फरार हो गई। इसकी जानकारी सीसीटीवी देखने पर हुई। चोरी किए गए सामान की कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।