गुजरात के विधायक तय करेंगे इंदौर के उम्मीदवारों का भविष्य, करेंगे सर्वे

Published on -
MP Election

MP Election : मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ चांद ही महीने बाकी है। ऐसे में बीजेपी अपनी रणनीति पर अमल शुरू कर दिया है। इसी के बीच गुजरात के विधायक इंदौर पहुंचें हैं। अब बीजेपी के ये विधायक इंदौर के उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। दरअसल, गुजरात से इंदौर आए बीजेपी के ये विधायक शहर की 9 विधानसभा सीटों पर पहुंचकर संगठन की मजबूती, टिकट के दावेदारों और जनता का मानस देखेंगे। इतना ही नहीं इसका सर्वे कर इसकी रिपोर्ट अमित शाह को भेजेंगे।

जी हां, गुजरात के विधायक अगले 7 दिनों तक अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर हर दिन सर्वे करेंगे, साथ ही वह सभी चीज़ों का आकलन कर नब्ज टटोलेंगे। वहीं उम्मीदवारों की जमीनी हकीकत और जनमानस के रुझान को लेकर रिपोर्ट तैयार कर भोपाल और दिल्ली भेजेंगे। ये सभी विधायक हर विधानसभा क्षेत्र में नेता जनता के मानस को परखने और किस उम्मीदवार के जीतने कितने अवसर हैं इसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। ये सभी एक हफ्ते तक यही रहेंगे।

गुजरात से आए है ये विधायक

इंदौर जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के आकलन के लिए विरमगाम अहमदाबाद विधायक हार्दिक पटेल, भोई वडोदरा से विधायक शैलेष भाई मेहता, सयाजीगंज वडोदरा विधायक केयूर रोकड़िया, बापूनगर अहमदाबाद के विधायक दिनेश कुशवाहा, दरियापुर सीट से विधायक कौशिकभाई जैन, नाडियाड से विधायक पंकज भाई देसाई, सावली वडोदरा विधायक केतनभाई इनामदार, वाटवा विधायक बाबू सिंह जाधव और बोरसाद सीट आणंद के विधायक रमनभाई सोलंकी आए हैं।

पटेल का क्षेत्र बदला

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विधायक हार्दिक पटेल को पहले विधानसभा 5 की जिम्मेदारी दी थी। बाद में उन्हें सांवेर का जिम्मा सौंपा गया है। बताया जाता है कि कांग्रेस में रहते हुए उनकी काग्रेस नेता सत्यनारायण पटेल परिवार से नजदीकी के चलते उनका विधानसभा क्षेत्र बदला गया है।

बीजेपी की रणनीति

विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी ने अपनी रणनीति पर अमल शुरू कर दिया है। ऐसे में अलग-अलग क्षेत्रों में संगठन की मजबूती, उम्मीदवार दावेदार, जनता का मानस, और कार्यकर्ताओं के रूख को परखा जा रहा है। इसी के लिए विधायकों को बुलाया जा रहा है। उनका काम विधानसभा क्षेत्रों में संगठन की मजबूती परखना है। उसी के आधार पर पार्टी चुनाव के लिए अंतिम रणनीति बनाई जाएगी।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News