MP Election : मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ चांद ही महीने बाकी है। ऐसे में बीजेपी अपनी रणनीति पर अमल शुरू कर दिया है। इसी के बीच गुजरात के विधायक इंदौर पहुंचें हैं। अब बीजेपी के ये विधायक इंदौर के उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। दरअसल, गुजरात से इंदौर आए बीजेपी के ये विधायक शहर की 9 विधानसभा सीटों पर पहुंचकर संगठन की मजबूती, टिकट के दावेदारों और जनता का मानस देखेंगे। इतना ही नहीं इसका सर्वे कर इसकी रिपोर्ट अमित शाह को भेजेंगे।
जी हां, गुजरात के विधायक अगले 7 दिनों तक अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर हर दिन सर्वे करेंगे, साथ ही वह सभी चीज़ों का आकलन कर नब्ज टटोलेंगे। वहीं उम्मीदवारों की जमीनी हकीकत और जनमानस के रुझान को लेकर रिपोर्ट तैयार कर भोपाल और दिल्ली भेजेंगे। ये सभी विधायक हर विधानसभा क्षेत्र में नेता जनता के मानस को परखने और किस उम्मीदवार के जीतने कितने अवसर हैं इसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। ये सभी एक हफ्ते तक यही रहेंगे।
गुजरात से आए है ये विधायक
इंदौर जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के आकलन के लिए विरमगाम अहमदाबाद विधायक हार्दिक पटेल, भोई वडोदरा से विधायक शैलेष भाई मेहता, सयाजीगंज वडोदरा विधायक केयूर रोकड़िया, बापूनगर अहमदाबाद के विधायक दिनेश कुशवाहा, दरियापुर सीट से विधायक कौशिकभाई जैन, नाडियाड से विधायक पंकज भाई देसाई, सावली वडोदरा विधायक केतनभाई इनामदार, वाटवा विधायक बाबू सिंह जाधव और बोरसाद सीट आणंद के विधायक रमनभाई सोलंकी आए हैं।
पटेल का क्षेत्र बदला
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विधायक हार्दिक पटेल को पहले विधानसभा 5 की जिम्मेदारी दी थी। बाद में उन्हें सांवेर का जिम्मा सौंपा गया है। बताया जाता है कि कांग्रेस में रहते हुए उनकी काग्रेस नेता सत्यनारायण पटेल परिवार से नजदीकी के चलते उनका विधानसभा क्षेत्र बदला गया है।
बीजेपी की रणनीति
विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी ने अपनी रणनीति पर अमल शुरू कर दिया है। ऐसे में अलग-अलग क्षेत्रों में संगठन की मजबूती, उम्मीदवार दावेदार, जनता का मानस, और कार्यकर्ताओं के रूख को परखा जा रहा है। इसी के लिए विधायकों को बुलाया जा रहा है। उनका काम विधानसभा क्षेत्रों में संगठन की मजबूती परखना है। उसी के आधार पर पार्टी चुनाव के लिए अंतिम रणनीति बनाई जाएगी।