21 मई से शुरू हो रही है MP Government की नई स्कीम, पत्नी पत्नी एक साथ प्लेन से नहीं कर सकेंगे यात्रा

Published on -
MP Government, shivraj singh chouhan

MP Government : देश में पहली बार किसी सरकार ने यात्रियों को प्लेन से तीर्थ यात्रा करवाने का प्लान बनाया है। इसमें मध्य प्रदेश की सरकार की काफी ज्यादा सराहना की जा रही है। लेकिन इस यात्रा में पति पत्नी को साथ में जाने का मौका नहीं दिया जाएगा. जी हां पत्नी पत्नी एक साथ प्लेन से यात्रा नहीं कर सकेंगे. अगर वह यात्रा करना चाहते हैं तो उसका पैसा सरकार नहीं देगी उन्हें खुद देना होगा.

दरअसल 21 मई से भोपाल, इंदौर के आसपास के जिलों के लोगों को तीर्थ यात्रा पर प्लेन से भेजना शुरू करेगी। इसका जिम्मा मध्यप्रदेश सरकार ने भारत सरकार की एजेंसी आईआरसीटीसी को सौंपा है। ये भी जानकारी आई है कि तीर्थ यात्रा पर एक बार में सिर्फ 32 लोग ही यात्रा पर जा सकेंगे।

25 जिलों के यात्रियों के लिए ये खुशखबरी हैं। जो भी तीर्थ करना चाहता है बो भी एयरप्लेन से वह इस यात्रा पर जा सकता है। हालांकि यात्रियों का चयन करना कलेक्टर के हाथों में है। उनके आदेश के बाद ही चुने गए उम्मीदवारों को यात्रा पर भेजा जाएगा।

MP Government : इन 5 प्रमुख जगहों की करवाएंगे यात्रा

MP Government

जानकारी के मुताबिक, 21 मई से 19 जुलाई तक देश के 5 प्रमुख तीर्थ स्थल प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन, गंगासागर की यात्रा करवाई जाएगी। ऐसे में पात्र लोगों की उम्र 64 साल से ऊपर नहीं होना चाहिए। उन्हें हवाई यात्रा करने का मौका नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा वह आयकर भी ना भरते हो जो लोग आयकर भरते हैं उन्हें इस यात्रा पर जाने का मौका नहीं मिलेगा।

पहले चरण में भोपाल, इंदौर, आलीराजपुर, धार, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, झाबुआ, विदिशा, आगर-मालवा, बैतूल, देवास, हरदा, मंदसौर, नर्मदापुरम्, नीमच, दमोह, रतलाम, शाजापुर, सागर, उज्जैन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, खरगोन के लोगों को यात्रा करने का मौका दिया जाएगा। इसमें ग्वालियर-चंबल, जबलपुर, शहडोल, रीवा के लोग नहीं जा सकेंगे। हालांकि सिर्फ सागर जिले के लोगों को इसका मौका दिया जाएगा।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News