मध्यप्रदेश, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP News) के सिंगरौली जिले से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) के सिंगरौली जिले में 3 लोगों की चकोड़ा की भाजी खाने से जान चली गई है। जी हां जिन 3 लोगों की जान गई है उनमें से दो बच्चे और एक महिला है। इतना ही नहीं अभी 5 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इन 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया हैं जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी मिली है कि सिंगरौली जिले में चकोड़ा की भाजी खाने से और गड्ढे का पानी पीने की वजह से इन 3 लोगों की जान गई है। दरअसल जब इन्होंने यह दूषित भाजी खाई थी तब इन्हें उल्टी दस्त होने लग गए थे। जिसकी वजह से इनकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गई। वहीं देखते ही देखते इनमें से तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं अभी 5 लोग गंभीर रूप से बीमार है, जिन का इलाज बगदरा सहायक उप स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
शादी के बाद पहली बार ऐसे साथ में दिखे Alia-Ranbir, वायरल तस्वीरों में साफ दिखा बेबी बंप’
बताया जा रहा है कि जिन तीन लोगों की मौत हुई है उन्हें फूड प्वाइजनिंग हुआ था। हालांकि ये कहना अभी मुश्किल होगा क्योंकि इसकी जांच की जा रही है। लेकिन जिन्होंने ये खाई थी उसके बाद उन लोगों को उल्टी दस्त होने के साथ-साथ ही तेज बुखार आ गया जिसकी वजह से इनकी मौत हो गई। जब इस मामले की खबर सिंगरौली जिले के बगोदरा के चौकी प्रभारी और चितरंगी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को लगी तो यह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
खबर मिली है कि सिंगरौली जिले के चितरंगी तहसील के गढ़वा थाना क्षेत्र के खम्हार डीह में रहने वाले बेगा परिवार के साथ ये हादसा हुआ है। दरअसल, इस परिवार के लोगों ने बीती रात चकोड़ा की भाजी और गड्ढे में भरे पानी का सेवन किया था। लेकिन खाना खाने के बाद सभी की तबियत अचानक ख़राब हो गई। ऐसे में तुरंत दो बच्चे और एक महिला ही मौत भी हो गई। ये सभी सदस्य बैगा और कोल जाति के है।