MP News: मध्य प्रदेश के सबसे तेजी से विकसित हो रहे शहर इंदौर में घर खरीदने का एक शानदार अवसर आपके सामने है। दरअसल इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) ने आगामी छह महीनों में लॉटरी के माध्यम से 562 फ्लैट बेचने की योजना बनाई है। वहीं इन फ्लैटों की बिक्री के लिए IDA ने रेट भी निर्धारित कर दिए हैं, जिससे खरीदारों को अब अपने सपनों का घर हासिल करने में आसानी होगी।
योजना नंबर 155 – टिगरिया बादशाह:
दरअसल टिगरिया बादशाह क्षेत्र में योजना नंबर 155 के तहत प्राधिकरण ने बहुमंजिला इमारतों में विभिन्न प्रकार के फ्लैट बनाए थे। पहले की बिक्री में कई फ्लैट नहीं बिक पाए थे, इसलिए IDA ने अब लॉटरी के माध्यम से 562 फ्लैट बेचने का निर्णय लिया है।
प्रमुख योजनाएं और फ्लैटों की जानकारी:
फ्लैट की श्रेणियां: ई-टाइप और अन्य श्रेणी के 35 फ्लैट, एल-टाइप के 562 फ्लैट, और दो बेडरूम के 208 फ्लैट।
मूल्य निर्धारण: पहले इनकी कीमत 19,200 रुपये प्रति वर्ग मीटर थी, जिसके चलते सिर्फ 246 फ्लैट ही बिक पाए थे। अब 2024-25 की नई गाइडलाइन के अनुसार, इन फ्लैटों की कीमत 24,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर और मेंटेनेंस शुल्क जोड़कर निर्धारित की गई है।
योजना नंबर 103 – पलाश प्रीमियम:
योजना नंबर 103 के अंतर्गत प्राधिकरण ने बहुमंजिला इमारत पलाश प्रीमियम का निर्माण किया है। इस इमारत में दो और तीन बेडरूम के 88 फ्लैट बिक्री के लिए तैयार हैं।
फ्लैट की श्रेणियां: दो बेडरूम वाले 58 फ्लैट और तीन बेडरूम वाले 40 फ्लैट।
मूल्य निर्धारण: इन फ्लैटों की कीमत 60 लाख रुपये से लेकर 95 लाख रुपये तक हो सकती है।
सुविधाएं: फ्लैट मालिकों को पहली मंजिल पर जिम जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस बहुमंजिला इमारत का कुल निर्मित क्षेत्रफल 18,579 वर्ग मीटर है।
लॉटरी के माध्यम से बिक्री:
दरअसल IDA ने लॉटरी के माध्यम से 562 फ्लैट बेचने की योजना बनाई है, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहेगी और सभी को एक समान अवसर मिलेगा। अगले छह महीनों में यह लॉटरी आयोजित की जाएगी, जिसके लिए IDA द्वारा जल्द ही सूचना जारी की जाएगी।