MP News : रेलवे का अनोखा मामला! ट्रेक के बीच लगाया बिजली का पोल, WCR ने दिया ये जवाब

Published on -
mp news

मध्यप्रदेश, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP News) से हाल ही में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां नरयावली से ईसरवारा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेक पर ही बिजली का पोल लगा दिया गया। इसकी तस्वीर जब सामने आई तो सभी हैरान रह गए। दरअसल, रेलवे ट्रेक के बीचों बीच बिजली का पोल देख लोगों के मन में एक ही सवाल है कि आखिर ट्रेन निकलेगी कहा से?

आपको बता दे, इसी पोल से ट्रेन के इंजन को बिजली मिलती है। लेकिन अभी ये मामला चर्चा में बना हुआ है कि आखिर ऐसा करने के पीछे क्या फायदा है। वैसे तो आप सभी जानते ही हैं भारतीय रेलवे अपनी इंजीनियरिंग के लिए काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में रहा है। दरअसल, भारत की रेलवे लाइन अब तक की और दुनिया की सबसे बड़ी लाइन है।

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सितंबर में होगा एरियर का भुगतान, 75 हजार तक खाते में आएगी राशि! 

ऐसे में ये तस्वीर आने के बाद रेलवे पर सवाल खड़ा कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक, ये जो पोल ट्रेक के बीच में लगाया गया है वो रेलवे की ओएचई लाइन का भारी भरकम पोल में से एक है। इससे ही इंजन को बिजली सप्लाई होती है। ये जो तस्वीर सामने आई है ये सागर में बीना-सागर-कटनी में थर्ड बिछाई जा रही ट्रेक की है। आप तस्वीर में देख सकते है ट्रेक के बीच में ही बिजली का पोल लगा दिया गया है।

WCR बोले –

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रही है। हालांकि जब इस तस्वीर को देखने के बाद वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपनी गलती मानने की बजाए रेलवे ट्रैक को ही अस्थाई बता दिया। उन्होंने कहा कि ये पोल बिलकुल सही जगह लगाया गया है इसको लेकर न तो इंजीनियरिंग की गड़बड़ी है और ना ही ठेकेदार की। ये बिलकुल सही लगाया गया है।

हालांकि उन्होंने बताया कि ये जो रेलवे ट्रेक है वो अस्थाई तौर पर बिछाया गया है। उन्होंने आगे बताया कि बीना कटनी रेलवे लाइन पर अभी काम चल रहा है इस वजह से ये ट्रेक बिछाया गया है। अभी यहां नई रेलवे लाइन डालनी है। इसलिए ये जो पोल लगाया गया है वो बिलकुल सही तरीके से लगाया गया है। ये अस्थाई पटरी को जल्द ही हटा दिया जाएगा।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News