एमपी रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इंदौर-सतना-उज्जैन से होकर जाएगी ये स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, भेस्तान, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, पालधी, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशन पर रुकेगी।

Pooja Khodani
Published on -
Indian railways

MP Rail News : मध्य प्रदेश रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने कोडरमा के रास्ते धनबाद, गोमो हावड़ा- इंदौर के मध्य एक फेरे के साथ स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जो 3 मई से शुरू हो गई है। वही रीवा-बांद्रा टर्मिनस-रीवा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 2-3 मई से शुरू हो गई है जो 28 जून तक चलेगी।

ऐसा रहेगा रूट-शेड्यूल

  • गाड़ी संख्या 09335 इंदौर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 03.05.24 (शुक्रवार एक फेरा) को इंदौर से 22.30 बजे, शनिवार को 23.33 बजे कोडरमा ,रविवार को 00.20 बजे पारसनाथ ,00.40 बजे गोमो , 01.20 बजे धनबाद और रविवार को 06.00 बजे ये स्पेशल ट्रेन हावड़ा पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा- इंदौर स्पेशल 05.05.24 (रविवार) को हावड़ा से 17.40 बजे, 22.10 बजे धनबाद , 22.45 बजे गोमो, 23.03 बजे पारसनाथ , 23.50 बजे कोडरमा और मंगलवार को स्पेशल ट्रेन 00.50 बजे इंदौर पहुंचेगी।
  • इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संतहिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, प्रयागराज, बनारस, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., सासाराम, डेहरीओनसोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ, गोमो, धनबाद, आसनसोल, दुर्गापुर और बर्द्धमान स्टेशनों पर ठहराव रहेगा।इस ट्रेन में थर्ड एसी, स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
  • गाड़ी संख्या 09129 बांद्रा टर्मिनस-रीवा अनारक्षित स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से तड़के 04:30 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशनों से होते हुए इटारसी रात्रि 21:26 बजे, जबलपुर मध्य रात्रि 01:35 बजे, कटनी 03:30 बजे, मैहर 04:36 बजे, सतना 05:25 बजे और प्रातः 07:00 बजे रीवा पहुंचेगी. यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 2 मई से 27 जून 2024 तक चलेगी।
  • ट्रेन संख्‍या 09130 रीवा-बांद्रा टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को रीवा से 11:00 बजे प्रस्थान कर सतना 12:50 बजे, मैहर 13 :15 बजे, कटनी 14:10 बजे, जबलपुर 15:35 बजे, इटारसी 20:45 बजे पहुंचकर अन्य स्टेशनों से होते हुए और अगले दिन 12:15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 3 मई से 28 जून 2024 तक चलेगी।
  • यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, भेस्तान, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, पालधी, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर और सतना स्टेशन पर रुकेगी।
  • गाड़ी सं. 06217/06218 यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर समर स्पेशल (पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-नागपुर के रास्ते):गाड़ी संख्या 06217 यशवंतपुर-गया समर स्पेशल यशवंतपुर से 04.05.2024 से 25.05.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 07.30 बजे खुलकर सोमवार को 07.30 बजे गया पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 06218 गया-यशवंतपुर समर स्पेशल गया से 06.05.2024 से 27.05.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को 23.45 बजे खुलकर बुधवार को 22.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी.।इस स्पेशल में, शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे।ये ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज, छिवकी, इटारसी और नागपुर के रास्ते चलेगी।

नोट- यात्री इन स्पेशल ट्रेनों के ठहराव की विस्तृत जानकारी रेलवे स्टेशन, रेल मदद नम्बर 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं या फिर www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर भी डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

Continue Reading

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)