- मध्य प्रदेश में पड़ रही हाड़ कंपाने वाली ठंड
- पाल पड़ने के साथ होगी भयंकर ठंड
- 30 से अधिक जिलों में शीतलहर का अलर्ट
MP Weather: मध्य प्रदेश में ठंड लगातार अपना कहर बरपाती नजर आ रही है। प्रदेश के कई जिलों में कंपकंपाने वाली ठंड हो रही है और राजधानी भोपाल में तो सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं। ठंड के सितम को देखते हुए मौसम विभाग में कई जगह पर पाला पड़ने और भयंकर ठंड होने का अलर्ट जारी किया है।
मध्य प्रदेश में लगातार बर्फीली हवाएं आ रही है, जिसकी वजह से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शीतलहर से कई शहरों का तापमान गिर गया है। सुबह और शाम को कोहरा और ओस देखने को मिल रही है लेकिन दोपहर में भी सर्द हवाओं के चलने का दौर जारी है। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। हिल स्टेशन पचमढ़ी में भी तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश का मौसम (MP Weather)
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रदेश की अधिकतर जिलों में तापमान लगातार नीचे जा रहा है। हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से बर्फीली हवाएं आ रही है। इन बर्फीली हवाओं की वजह से इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में दिन का तापमान भी कम हुआ है। रात के तापमान में भी गिरावट का दौर जा रही है। आने वाले दिनों में मौसम इसी तरह का रहने का अनुमान लगाया गया।
शीतलहर का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज 30 से ज्यादा जिलों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल सहित रतलाम, सिवनी, गुना, राजगढ़, मंडला, उमरिया, नर्मदापुरम, नीमच, शाजापुर, जबलपुर, सिवनी, शहडोल, पचमढ़ी, सीहोर, कटनी जैसे शहरों में शीतलहर का असर लगातार देखने को मिल रहा है, जो आने वाले दिनों में बना रहेगा। दिसंबर के अंत से जनवरी के बीच से 22 दिन सर्द हवाओं का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान कोल्ड वेव और घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
यह पड़ सकता है पाला
मौसम विभाग के मुताबिक शाजापुर, रायसेन, विदिशा और सीहोर जैसी जगहों पर तीव्र शीतलहर चल सकती है। यहां पाला पड़ने की संभावना भी जताई गई है। इसके अलावा उज्जैन, इंदौर, सीधी, नरसिंहपुर, बैतूल और धार जैसे शहरों में ठंडी हवाएं तापमान में गिरावट लाएगी।