MP Weather: देशभर में इस समय भीषण गर्मी का दौर देखने को मिल रहा है। राजस्थान और गुजरात भट्टी की तरह तप रहे हैं और यहां से आ रही गर्म हवाएं मध्य प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर रही है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। कई स्थानों पर हीट वेव का असर नजर आ रहा है।
कई जिलों में सूरज आग उगलता दिखाई दे रहा है और लोगों का हाल बेहाल हो चुका है। बीते दिन सबसे गर्म जिला राजगढ़ रहा जहां का तापमान 46.3 मापा गया। इसके अलावा रतलाम और नीमच में भी पारा 46 डिग्री के पार पहुंच गया था। मौसम को देखते हुए अब मौसम विभाग की ओर से एक बार फिर अलर्ट जारी किया गया है।
47 पार जा सकता है पारा
प्रदेश में गर्मी का जो हाल दिखाई दे रहा है। उसे देखते हुए मौसम विभाग में आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री के पर जाने का अनुमान जताया है। हालांकि इस समय बंगाल की खाड़ी में तूफान बन रहा है और इसके कारण हवा पूर्व की ओर जा रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो गर्मी में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है और कुछ जिलों में बारिश आ सकती है।
खूब तपेगा नौतपा
नौतपा की शुरुआत हो चुकी है और मौसम विभाग द्वारा अगले 9 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की उम्मीद जताई गई है। अशोकनगर, निवाड़ी और गुना में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, भिंड, राजगढ़, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, मुरैना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यहां होगी बारिश
एक तरफ भीषण गर्मी लोगों का जीना मुहाल कर रही है। दूसरी तरफ प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की आशंका भी जताई गई है। छिंदवाड़ा, बैतूल, मंडला, नर्मदापुरम, सिवनी, डिंडोरी और बालाघाट में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। खंडवा, खरगोन, देवास, मैहर, रीवा, नीमच और मंदसौर में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।