MP Weather Update: तीखे हुए ठंड के तेवर, दिपावली बाद पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

madhyapradesh, winter

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (madhya pradesh) में मौसम (weather) तेजी से बदल रहा है। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश में भी देखने को मिला रहा है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में ठंडक का एहसास होने लगा है। राते सर्द होने के साथ दिन में धूप भी गुनगुनी लग रही है। आने वाले दिनों में ठंड में और बढ़ोत्तरी होगी। मौसम विभाग (weather department) की माने तो इस बाद दिपावली से पहले ही कड़ाके की ठंड पडऩी शुरू हो सकती है।

पिछले दो-तीन दिनों से राज्य के अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान नीचे जा रहा है, जिससे सर्दी का एहसास हो रहा है। दिन में धूप गुनगुनी लग रही है। जबलपुर में भी पिछले चार दिनों से लगातार 1 डिग्री पारा नीचे गिरा है, यहां न्यूनतम पारा 16.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। इसके अलावा भी प्रदेश के शिवपुरी, श्योपुर और मुरैना में हल्की बारिश हो चुकी है, जिसने मौसम में ठंडक घुल गई है।


About Author
Avatar

Neha Pandey