चुनाव चिन्ह चश्मा मिला तो जीत के बाद सांवलिया जी को चढ़ा दिया चश्मा

नीमच, कमलेश सारडा। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव जीतने पर जावद खोर के सरपंच ने अपने चुनाव चिन्ह चश्मे (chasma) के निशान का चांदी का चश्मा बनाकर राजस्थान के मंडफिया सांवलिया सेठ को भेंट किया। इतना ही नहीं, गांव से राजस्थान के सावलियां जी तक पैदल यात्रा भी निकाली।

यह भी पढ़े…रोहित शर्मा को यह क्या बोल गए हार्दिक, वायरल वीडियो ट्विटर पर बना चर्चा का विषय


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”