चुनाव चिन्ह चश्मा मिला तो जीत के बाद सांवलिया जी को चढ़ा दिया चश्मा

Amit Sengar
Published on -

नीमच, कमलेश सारडा। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव जीतने पर जावद खोर के सरपंच ने अपने चुनाव चिन्ह चश्मे (chasma) के निशान का चांदी का चश्मा बनाकर राजस्थान के मंडफिया सांवलिया सेठ को भेंट किया। इतना ही नहीं, गांव से राजस्थान के सावलियां जी तक पैदल यात्रा भी निकाली।

यह भी पढ़े…रोहित शर्मा को यह क्या बोल गए हार्दिक, वायरल वीडियो ट्विटर पर बना चर्चा का विषय

आपकों बता दें कि, त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में हुए जावद क्षेत्र के मतदान संपन्न हुए, इस दौरान ग्राम पंचायत खोर से बलराम जाट सर्वाधिक मतों से विजयी हुए, और नव निर्वाचित सरपंच बने। इस पर इष्ट मित्रों ने ग्राम खोर से मंडफिया स्थित सांवरिया मंदिर तक पैदल यात्रा निकाली। जिसमें सैकड़ों महिला एवं पुरुष डीजे की धुन पर नाचते गाते चले, और सांवरिया सेठ के दरबार में पहुंचे।

यह भी पढ़े…नारियल के छिलकों को ऐसे करें घरेलू कामों के लिए इस्तेमाल

जहां महा आरती बाद नर निर्वाचित सरपंच बलराम जाट सहित परिवार के सदस्यों ने दरबार में चांदी का चश्मा अर्पण किया, और दर्शन लाभ लिया। बता दें कि, सरपंच पद के लिए बलराम जाट ने अपना चुनाव चिन्ह चश्मे का निशान था। फिर जब उनकी जीत हुई, तो उनके साथ उनके मित्रों ने 30 ग्राम चांदी का चश्मा बनवाकर भगवन को अर्पण किया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News