नीमच जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, PFI के 4 लोगों को हिरासत में लिया गया, पूछताछ जारी

नीमच, कमलेश सारडा। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ एक बार फिर आज बड़ा एक्शन लिया गया है। मध्य प्रदेश समेत दिल्ली, उत्तर प्रदेश और असम सहित कई राज्यों में पीएफआई के ठिकानों कार्रवाई की जिसके तहत नीमच जिले में भी कार्रवाई की गई।

जानकारी के अनुसार, पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक जीरन, एक मनासा और दो संदिग्ध लोगों को नीमच से हिरासत में लिया गया है। इस तरह जिले से कुल 4 संदिग्धों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया।मामले को लेकर नीमच जिला पुलिस अधीक्षक सूरज वर्मा का कहना है कि, अभी कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। और उनसे पूछताछ की जा रही है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”