एकता कॉलोनी का युवक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार

Published on -

नीमच । श्याम जाटव। 

नीमच जिले में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले होते जा रहे हैं और यह रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं आए दिन ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर जिले वासियों के साथ धोखाधड़ी हो रही है । ऐसा ही एक मामला एकता कॉलोनी के युवक राहुल सिमरिया का सामने आया जिसमें राहुल के पास 20 नवंबर को एक फोन आया और उनको यह कहा गया कि आपका एम आई कंपनी का फोन है और आप पुराने कस्टमर हो आपको ऑफर में फोन दिया जा रहा है आपको 15000 का फोन मात्र साडे चार हजार रुपये में मिल रहा है साथ ही पर्स, घड़ी और जूते भी ऑफर में मिलेंगे । ऐसे में युवक भी ऑनलाइन ठगी करने वालों के झांसे में आ गया और उसने ऑफर स्वीकार कर फोन भेजने की बात कही राहुल को कहा गया कि जब आपको पार्सल प्राप्त हो जाएगा तब आप उसका भुगतान कर देना 5 दिसंबर 2019 को राहुल को पोस्ट ऑफिस नीमच से फोन आया कि आपका एक पार्सल पोस्ट ऑफिस में है । आप उसे आकर ले जाएं इस पर राहुल पोस्ट ऑफिस गया तो उसे ₹4599 पोस्ट ऑफिस में जमा कर और शुल्क प्राप्त करने को कहा गया राहुल में ₹4599 जमा कर जब पार्सल खोला तो राहुल हैरान रह गया पार्सल में मोबाइल की जगह 1 जोड़ी जूते निकले जिनकी कीमत मात्र ₹300 के आसपास थी राहुल ने जब यह बात पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों को बताई तो उन्होंने भी राहुल की बात पर ध्यान नहीं दिया और उसे कहा कि ऐसा तो होता रहता है । पुलिस में जाकर शिकायत करो जिस पर आज दिनांक 6.12. 2019 को राहुल पुलिस अधीक्षक नीमच के समक्ष उपस्थित हुआ और उसने अपने साथ धोखाधड़ी की शिकायत पर कार्यवाही करने की मांग करी और एक लिखित ज्ञापन पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी थाना बघाना के नाम सौंपा पुलिस अधीक्षक ने मामले को साइबर सेल के हवाले कर दिया जिसकी जांच अभी जारी है ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News