Neemcuh -Constable Bherulal Ahir was Dismissed From State Service : नीमच में NDPS की कार्रवाई में पकड़े गए कांस्टेबल भेरूलाल अहीर को राज्य कार्य से बर्खास्त कर दिया गया है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) नीमच की NDPS की कार्रवाई में तस्करों के साथ पुलिसकर्मियों की भी मिलीभगत पाई गई थी। मामले में एक कॉन्स्टेबल को राज्यसेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। वहीं एक पुलिसकर्मी अब भी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि 16 फरवरी को सीबीएन नीमच ने मंगलवाड़ थाना क्षेत्र केस चकतिया गांव में दो भाइयों रामेश्वरलाल अहीर और कालूलाल अहीर के घर दबिश दी थी। वहां पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल और तस्करों का रिश्तेदार भैरूलाल अहीर मौजूद था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद विभागीय जांच में कॉन्स्टेबल भैरूलाल अहीर दोषी पाया गया। यह बात भी सामने आई थी तस्करों के साथ उसकी मिलीभगत थी। इस पर एसपी ने भेरलाल पुत्र शंकरलाल अहीर को राज्य सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया।
अब भी फरार है दूसरा पुलिसकर्मी
मामले में शम्भूपुरा थाने में पोस्टेड हेमाराम विश्नोई की भी तस्करों से मिलीभगत पाई गई थी। लेकिन हेमाराम विश्नोई अभी भी फरार है। दोनों को एसपी ने तुरंत ही सस्पेंड कर दिया था। हालांकि हेमाराम बिश्नोई की अभी भी तलाश की जा रही है।
हेमाराम विश्नोई अभी भी है फरार, डोडाचूरा और अफीम जब्त की थी
नारकोटिक्स नीमच की टीम ने 2 दिन तक लगातार रेड की कार्रवाई की थी। टीम ने पैकेट और स्टील कंटेनर में भरे हुए 30.470 किलो अफीम, 45 बोरो में भरा हुआ 795.40 किलो डोडाचूरा, पॉलिथीन के पैकेट में भरा हुआ चार किलो साइकॉट्रॉपिक टेबलेट, 20.68 लाख रुपए, एक क्रेटा एसयूवी कार, एक मारुति स्विफ्ट कार, एक मारुति ऑल्टो कार, 3 ट्रैक्टर (2 ट्रॉली) और 4 बाइक को जब्त किया था।
मशीनें भी मिली
मौके से ग्राइंडिंग मशीन (पॉपी स्ट्रॉ की मात्रा को कम करने के लिए पोस्ता स्ट्रॉ को महीन पाउडर में पीसने के लिए उपयोग किया जाता है), प्लास्टिक पॉलिथीन पैकेट (पोस्ता स्ट्रॉ की पैकिंग के लिए), सिलाई मशीन (सिलाई और पैकिंग के लिए उपयोग किया जाता है, पॉपी स्ट्रॉ बैग), सीलिंग मशीन (सीलिंग के लिए) पोस्ता भूसे के छोटे पैकेट), अफीम पैक करने वाले प्लास्टिक के डिब्बे (डिब्बी) और तराजू आदि भी जब्त किए गए। जब्त किए हुए माल की कीमत करोड़ों में होगी। CBN (केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो) ने तस्कर के घर रेड मारकर अफीम, साइकोट्रोपिक टैबलेट, लाखों रुपए, कार, ट्रैक्टर और बाइक को जब्त किया है।
नीमच से कमलेश सारड़ा की रिपोर्ट