तस्करों से मिलीभगत पर कॉन्स्टेबल राज्य सेवा से बर्खास्त, SP ने जारी किया आदेश

Neemcuh -Constable Bherulal Ahir was Dismissed From State  Service : नीमच में NDPS की कार्रवाई में पकड़े गए कांस्टेबल भेरूलाल अहीर को राज्य कार्य से बर्खास्त कर दिया गया है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) नीमच की NDPS की कार्रवाई में तस्करों के साथ पुलिसकर्मियों की भी मिलीभगत पाई गई थी। मामले में एक कॉन्स्टेबल को राज्यसेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। वहीं एक पुलिसकर्मी अब भी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि 16 फरवरी को सीबीएन नीमच ने मंगलवाड़ थाना क्षेत्र केस चकतिया गांव में दो भाइयों रामेश्वरलाल अहीर और कालूलाल अहीर के घर दबिश दी थी। वहां पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल और तस्करों का रिश्तेदार भैरूलाल अहीर मौजूद था। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद विभागीय जांच में कॉन्स्टेबल भैरूलाल अहीर दोषी पाया गया। यह बात भी सामने आई थी तस्करों के साथ उसकी मिलीभगत थी। इस पर एसपी ने भेरलाल पुत्र शंकरलाल अहीर को राज्य सेवा से बर्खास्त करने का आदेश जारी कर दिया।

अब भी फरार है दूसरा पुलिसकर्मी
मामले में शम्भूपुरा थाने में पोस्टेड हेमाराम विश्नोई की भी तस्करों से मिलीभगत पाई गई थी। लेकिन हेमाराम विश्नोई अभी भी फरार है। दोनों को एसपी ने तुरंत ही सस्पेंड कर दिया था। हालांकि हेमाराम बिश्नोई की अभी भी तलाश की जा रही है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur