Lokayukta Police action : भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश के बाद भी सरकारी मुलाजिम रिश्वतखोरी नहीं छोड़ रहे अब इसमें जन प्रतिनिधि भी शामिल हो गए हैं, ऐसे ही एक जन प्रतिनिधि को लोकायुक्त पुलिस ने सवा लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
नीमच में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने कांग्रेस पार्षद के पति को एक लाख 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, आरोपी के विरुद्ध एक शिकायती आवेदन लोकायुक्त एसपी को दिया गया था जिसमें आवेदक नकुल जैन ने लिखा था कि उसके शोरुम निर्माण में एमओएस उल्लंघन पर कार्रवाई नहीं करने पर कांग्रेस पार्षद रानी बी मसूदी के पति साबिर मसूदी सवा लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं।
सवा लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
लोकायुक्त की टीम ने शिकायत की जाँच की, जाँच में रिश्वत मांगे जाने के पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद लोकायुक्त ने ट्रेप प्लान की और आज 23 नवम्बर को कांग्रेस पार्षद रानी बी मसूदी के पति साबिर मसूदी को रिश्वत की राशि 1 लाख 25 हजार रुपये लेते ही रंगे हाथ पकड़ लिया।
कांग्रेस पार्षद को भी लोकायुक्त ने बनाया आरोपी
लोकायुक्त ने इस मामले में कांग्रेस पार्षद रानी बी मसूदी को भी आरोपी बनाया है क्योंकि शुरुआती जाँच में मालूम चला है कि रिश्वत मांगे जाने में उनकी भी सहमति थी, लोकायुक्त पुलिस ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, गिरफ्तार कर लिया है ।